आप सब को जानकारी के लिए बता दे कि अब Linkedln पर आसानी से नौकरी खोजने के लिए AI टेक्नोलॉजी फीचर्स आने की खबरें काफी समय से आ रहा है। आप सबको बता दे की आखिरकार लोकप्रिय जॉब सर्च प्लेटफार्म Linkedln ने बुधवार को एक ब्लॉक पोस्ट के जरिए AI फीचर्स की घोषणा किया है। लेकिन आपको बता दे कि ये खास AI फीचर्स फिलहाल सिर्फ Linkedln प्रीमियम यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होंगे और शुरुआत में यह फीचर्स अंग्रेजी भाषा में ही दुनिया भर में इस्तेमाल किया जाएगा।
इसके बाद आप सबको जानकारी के लिए बता दे कि अब आप लोग Linkedln पर नौकरी ढूंढते समय सीधे बात चीत भी कर सकते हैं कि आपको किस टाइप का नौकरी चाहिए उदाहरण के लिए बता दे अब आप लोग Linkedln पर लिखकर बोल सकते हैं कि आप हमारे लिए एक ऐसी नौकरी ढूंढो जिसका सैलरी काम से कम $1,10,000 डॉलर का हो। तो तुरंत लिंकडइन आपके लिए तुरंत इस टाइप का नौकरी खोज कर दे देगा। बता दे कि अगर यह नतीजा सही निकला तो फिर Linkedln नौकरी खोजने का एक बेहतरीन तरीका हो सकता है इसके बाद से Linkedln प्लेटफार्म पर लाखों, करोड़ों में यूजर्स प्रतिदिन नौकरी खोजने आएंगे।
रिज्यूम बनाने में करेगा मदद
आप सबको जानकारी के लिए बता दे की Linkedln लोगों के लिए नौकरी ढूंढने में आसानी कर ही रहा है लेकिन इसके अलावा भी Linkedln आपकी एप्लीकेशन को बेहतर बनाने में मदद कर रहा है। अब आप अपना रिज्यूम Linkedln पर डाल सकते हैं और वह आपका रिज्यूम को उस खास नौकरी के हिसाब से सुधारने के लिए सुझाव देगा। और साथ ही Linkedln आपको कवर लेटर लिखने में भी मदद करेगा इससे आपकी नौकरी के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी। और आपका रिज्यूम भी हायरिंग मैनेजर को पसंद आ जाएगा।
60 नए कोर्स
कहीं आपके AC का कंप्रेसर गलत जगह लगा होगा, तो आपका AC जलकर राख हो सकता है जाने सब कुछ डिटेल में
आप सबको जानकारी के लिए बता दे की Linkedln लोगों के नौकरी ढूंढने और रिज्यूम बनाने में मदद नहीं कर रहा है बल्कि इसके अलावा Linkedln आपको नई स्किल सीखने में भी मदद कर रहा है। बता दे की हर हफ्ते Linkedln लगभग 60 से भी ज्यादा नए कोर्स जोड़ता है और जिसमें से 800 से भी ज्यादा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI से जुड़े होते हैं। और आप एक महीने के लिए मुफ्त में AI के बारे में सीख सकते हैं और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ अपडेट कर सकते हैं। इससे आपको नौकरी के मार्केट में आगे रहने में मदद मिलेगा।
आप सबको बता दे कि ये नए फीचर्स Linkedln प्रीमियम पर पहले से ही मौजूद अन्य AI फीचर्स को और बेहतर बनाते हैं। बता दे कि पिछले साल के अंत में Linkedln ने कुछ ऐसे फीचर्स टेस्ट किया था जिसमें यूजर्स अपने फीड की पोस्ट का सार देख सकते थे। और इसके अलावा Linkedln ऐसे AI प्रश्न बना रहा है जिससे आप बातचीत भी कर सकते हैं और बिजनेस से जुड़े अलग-अलग विषयों पर सवाल जवाब पूछ सकते हैं और जानकारी हासिल कर सकते हैं। एक्सपर्ट के द्वारा तैयार किया गया है ये AI प्रश्न आपके सवालों के जवाब देंगे और आपकी जरूरत के हिसाब से जानकारी देंगे।
इसको भी पढ़े
स्मार्टफोन के स्पीकर से नहीं आ रहा है आवाज, तो इन 4 तारिक को अपनाकर DJ की तरह निकाल सकते हैं आवाज
CPU के पास कभी ना रखें ये चीज नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान, हर यूजर्स को होना चाहिए ये जानकारी
स्मार्टफोन के स्पीकर से नहीं आ रहा है आवाज, तो इन 4 तारिक को अपनाकर DJ की तरह निकाल सकते हैं आवाज
Samsung Galaxy Buds 2 Pro ईयरबड्स पर बंपर ऑफर, लगभग आधे से भी कम कीमत पर मिल रहा है
Elon Musk का बड़ा बयान EVM हटाने का किया मांग, मास्क ने हैकिंग को लेकर कहीं ये बड़ी बात है