आप सबको जानकारी के लिए बता दे की Meta कंपनी अब वेरीफाइड फीचर्स को व्हाट्सएप तक एक्सपेंड कर दिया है। यानि कहने का मतलब व्हाट्सएप कंपनी अब ब्लू टीक को व्हाट्सएप यूजर्स के लिए भी इनेबल कर दिया है। बता दे कि भारत में WhatsApp Business अकाउंट यूजर्स अब ब्लू टिक वेरिफिकेशन खरीद सकेंगे और इसके मदद से यानी व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट यूजर्स को ब्लू टीक वेरीफिकेशन खरीद लेने से यूजर्स जेनविन बिजनेस अकाउंट को आईडेंटिफाई कर सकेंगे। इस फीचर्स को पिछले साल सितंबर में लॉन्च किया गया था।
इस फीचर्स के मदद से यानी यूजर्स को ब्लू टिक मिल जाने के बाद इसके मदद से इंडिविजुअल या फिर बिजनेस फेसबुक और इंस्टाग्राम की तरह ही लेगेसी ब्लू टिक मार्ग को व्हाट्सएप पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके बाद आपको बता दे की Meta कंपनी के इस फीचर्स के बारे में मार्क जुकरबर्ग ने खुद जानकारी दिया है अपने व्हाट्सएप चैनल पर शेयर करके। और इसके अलावा व्हाट्सएप के हेड Will Cathcard ने भी इसके बारे में अपने व्हाट्सएप चैनल पर शेयर करके इस फीचर्स के बारे में जानकारी दिया है।
आखिर क्या है इस फीचर्स का फायदा
एलोन मस्क क्यों खुद को एलियन बता रहे हैं और जल्द ही वे इसका सबूत भी देने वाला है जाने डिटेल में
आप सबको जानकारी के लिए बता दे की है Meta वेरीफाइड एक प्रक्रिया है जिसमें कंपनी मैन्युअल किसी अकाउंट की तमाम डिटेल्स को चेक करता है। जिससे उसकी ऑथेंटिसिटी का पता चलता है और जब कोई अकाउंट सभी मापदंडों पर खारा उतरता है यानी सभी नियम का पालन करता है तो उस अकाउंट को Meta कंपनी वेरीफिकेशन बैज यानी (ब्लू टिक) दे देता है।
हालांकि दोस्तों इसके लिए अकाउंट होल्डर को मंथली सब्सक्रिप्शन फीस देना होता है। और इसके बाद आपको बता दे कि यह सुविधा अब व्हाट्सएप पर भी मिलेगा यानी यूजर्स को ब्लू टिक का सुविधा व्हाट्सएप चैनल के अलावा व्हाट्सएप ग्रुप और व्हाट्सएप के नॉरमल अकाउंट पर भी मिलेगा। आप सबको बता दे कि पहले भी व्हाट्सएप के ऊपर वेरिफिकेशन बैज यानी (ब्लू टीक) मिलता था लेकिन वह API बेस्ड प्रक्रिया था। यानी यह फीचर सिर्फ Meta से जुड़े हुए छोटे बिजनेस पार्टनर्स को मिलता था।
WhatsApp पर आने वाले हैं जल्द ही कई नए फीचर्स
बता दे की Meta वेरिफिकेशन सभी बिजनेस अकाउंट के लिए उपलब्ध होने से छोटे बिजनेस अकाउंट को मदद मिलेगा। यानी हम आसान भाषा में समझे तो सभी बिजनेस अकाउंट पर Meta वेरिफिकेशन बैज यानी ब्लू टिक उपलब्ध होने से छोटे बिजनेस अकाउंट को मदद मिलेगा। और वह अपने ऑथेंटिसिटी बना सकेंगे। बता दे की Meta वेरीफाइड पेड प्रोग्राम को 10 लाख से भी ज्यादा यूजर्स मिल चुके हैं और व्हाट्सएप पर इसके आने से यूजर्स की संख्या तेजी से बढ़ेगी।
इसके बाद आप सबको बता दे की व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट पर जल्द ही यूजर्स को वॉयस कॉल का ऑप्शन भी मिलेगा और यूजर्स व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट पर सीधे वॉइस कॉल कर सकेंगे। और बता दे कि ये फीचर्स को इंस्टेंट और हाई क्वालिटी सेल सपोर्ट देने के लिए जोड़ा जा रहा है। फिर Meta और भी दूसरे फीचर्स को व्हाट्सएप बिजनेस पर जोड़ेगा।
इसको भी पढ़े
घर में लगवा रखा है Wi-Fi तो हो जाओ सावधान! नहीं तो बुरी तरह से फंस जाएंगे आप जान सब कुछ डिटेल में
75 करोड़ का मोबाइल स्कैन, एक भारतीय युवक ने अमेरिका में किया जबरदस्त ठगी, इसके बाद कुछ ऐसा हुआ
[wpforms id=”312″
WhatsApp WhatsApp WhatsApp WhatsApp WhatsApp WhatsApp WhatsApp