Tech Plus New

कंपनी अपने सभी IndiGo पायलेट्स को फ्री में बांट रहा है iPad, जानिए आखिर क्यों कंपनी हुआ मेहरबान। 

कंपनी अपने सभी IndiGo पायलेट्स को फ्री में बांट रहा है iPad, जानिए आखिर क्यों कंपनी हुआ मेहरबान। 
कंपनी अपने सभी IndiGo पायलेट्स को फ्री में बांट रहा है iPad, जानिए आखिर क्यों कंपनी हुआ मेहरबान। 

 

आप सबको जानकारी के लिए बता दे कि देश के जाने-माने एयरलाइंस कंपनी IndiGo अपने ATR विमान के सभी पायलेट्स को फ्री में एप्पल कंपनी का iPad देने का फैसला किया है। बता दे की कंपनी का कहना है कि इससे विमान में काम करने का तरीका आसान हो जाएगा यानी कंपनी का कहना है कि जब हम सभी पायलेट्स को iPad दे देंगे तो इससे पायलट को कम करने में आसानी होगा और कागज का बोझ कम हो जाएगा। बता दे की IndiGo ने हाल ही में अपने नेक्स्ट जेन ‘EFB’ प्रोग्राम की शुरूआत किया है इसके साथ सभी ATR पायलट को नया 9th जेनरेशन वाला iPad देने का वादा किया है। बता दे की कंपनी का कहना है कि इस iPad में तेज प्रोसेसर और अच्छी स्क्रीन इस्तेमाल किया गया है जिससे पायलट को उड़ान से जुड़ी सारी जानकारियां आसानी से मिल सकेगा।

 

इसके बाद आपको बता दे की 9th पीढ़ी वाले इस iPad में दमदार A13 बायोनिक चिपसेट इस्तेमाल किया गया है। और साथ ही इस में 10.2 इंच का रेटिना वाला डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है। बता दे की कंपनी ने एक प्रेस रिलीज में कहां है कि यह iPad पायलटो को विमान की सटीक निगरानी के लिए पहले से लोड किए गए डॉक्यूमेंट चार्ट और ऑन बोर्ड परफॉर्मेंस टूल से लैस बनता है।

अब WhatsApp से भी बुक कर सकते हैं Flight Ticket, मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट जाने सब कुछ डिटेल में

 

पायलट के लिए है आसानी

बता दे की साल 2020 में IndiGo ने अपने विमानों में इलेक्ट्रॉनिक फ्लाइट बैग ‘EFB’ प्रोग्राम शुरू किया था। इसे हर विमान में लगभग 15 किलो कागज कम हो गया। बता दे की कंपनी का दावा है कि इस तकनीक का इस्तेमाल करके उसने अब तक करीब 4,50,000 उड़ान भारी है IndiGo का कहना है कि नए iPad से पायलट को उड़ान की तैयारी ट्रेनिंग और सीखने में आसानी होगी। साथ ही पायलट और कंपनी के बीच बातचीत भी आसानी से हो जाएगा।

 

Apple के 9th जनरेशन वाले iPad की क्या खासियत है

आप सबको बता दे की एप्पल का 9th जेनरेशन वाला iPad IPS तकनीक के साथ है आता है और इसमें 10.2 इंच का LED बैकलित रेटिना वाला डिस्प्ले इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इस iPad में A13 बायोनिक चिपसेट इस्तेमाल किया गया है और फिर यह iPad OS 17 पर चलता है। बता दे की एप्पल का 9th जनरेशन वाला iPad 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है और इसमें वाई-फाई और सेल्यूलर मॉडल दोनों इस्तेमाल किया गया है। इसमें पीछे की तरफ 8MP का प्राइमरी कैमरा इस्तेमाल किया गया है और वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए फ्रंट में 12MP का कैमरा इस्तेमाल किया गया है। साथ ही आपको बता दे कि ऐपल ने इस साल मई में Let Loose इवेंट के बाद अपने इस आईपैड को बंद कर दिया था।

 

इसको भी पढ़े

Google Chrome यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया खतरनाक चेतावनी! तुरंत कर ले ये काम नहीं तो।

1 मिनट में Delete करें Google Pay पर से ट्रांजैक्शन History, जाने इसका प्रोसेस बड़े-बड़े शूरवीर को भी नहीं है मालूम

iPhone 16 के लिए कर रहे हैं बेसब्री से इंतजार, तो लॉन्च होने से पहले डिस्पले पैनल को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

Google पर सर्च मत करना कभी भी ये 4 चीजें, वरना अजीबोगरीब चीज दिखाई देने लगेगी चाहे तो आप आजमा कर देख लो

आपके Location पर कब तक पहुंच जाएगा BSNL का 4G टावर, कंपनी ने बता दिया Current Time 

बारिश के समय आता है कपड़ों से बदबू तो वाशिंग मशीन में डाल दे किचन की ये दो चीज फटाक से खत्म हो जाएगा परेशानी। 

Google 1 मिनट में कितना पैसा कमाता है, सच्चाई जानकर आप सचमुच में पागल हो जाएंगे

Mukesh Ambani का प्लान सुनकर चीन का छुटा पसीना, अब Jio लॉन्च करने जा रहा है 9 हजार से भी सस्ता 5G स्मार्टफोन

Jio के होश उड़ाने के लिए Airtel ने लॉन्च किया 1 साल का वैलिडिटी वाला जबरदस्त प्लान, मात्र इतनी रुपए में

AC में रहने से आपके शरीर पर क्या प्रभाव पड़ता है, अगर पूरा दिन AC इस्तेमाल करते हैं तो जान ले जरूरी बातें नहीं हो सकता है बीमारी

Wi-Fi Speed हो जाएगा 4 गुना तेज बस राउटर को रख दे यहां पर, आपका इंटरनेट चलेगा ट्रेन के स्पीड में

 

 

http://India

 

 

Exit mobile version