आप सब कुछ जानकारी के लिए बता दे कि AI टेक्नोलॉजी आजकल हर जगह पर इस्तेमाल किया जा रहा है ऑफिस या कॉलेज पर काम करना हो या फिर मोबाइल में व्हाट्सएप चलाना हो लगभग सभी जगह पर AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हो रहा है। इतना ही नहीं कई सारे कंपनी और रिसर्च आपके लिए AI वर्चुअल पार्टनर भी तैयार कर रहा है जो आपसे प्यार भर बातें करेंगे। यानी हम आसान भाषा में समझे तो कई सारे ऐसे कंपनियां है जो यूजर्स के लिए वर्चुअल AI पार्टनर तैयार कर रहा है जो की यूजर से प्यार भरी बातें करेंगे। और यूजर्स का ध्यान भी रखेगा बता दे कि ऐसे AI वर्चुअल पार्टनर से अगर आपको यानी यूजर्स को प्यार हो जाता है तो ध्यान रखें की यह सिर्फ एक दिखावा है इसको लेकर MIT रिसर्चर ने एक बड़ा खुलासा किया है आईए जानते हैं।
इसके बाद आप सबको बता दे की MIT लिस्ट और सोशियोलिस्ट और साइकोलिस्ट रिसर्चर शेरी तुर्कले ने अपने रिपोर्ट में बताया है कि AI टेक्नोलॉजी द्वारा जाने वाली यह बनावटी है और यह इंसान की भावनात्मक स्वास्थ्य को कमजोर कर सकता है। बता दे की शेरी तुर्कले ने करीब एक दशक से इंसान और टेक्नोलॉजी के बीच से पनपते इस रिश्ते पर रिसर्च कर रहा है।
AI Chatbot में नहीं होता है असली भावनाएं
अब WhatsApp से भी बुक कर सकते हैं Flight Ticket, मिलेगा जबरदस्त डिस्काउंट जाने सब कुछ डिटेल में
बता दे की रिसर्चर शेरी तुर्कले ने सावधान करते हुए कहा कि AI चैटबॉट और वर्चुअल साथी हमे आराम दे सकता है और हमारे साथी भी बन सकता है लेकिन उसमें असली भावनाएं नहीं होता है। यानी हम आसान भाषा में समझे तो शेरी तुर्कले के अनुसार कहना है कि AI Chatbot और वर्चुअल साथी हमें आराम दे सकता है और हमारे साथी बन सकता है लेकिन उसमें इंसान की तरह भावनाएं नहीं होगा। और वे इंसान की भावनाओं की जगह नहीं ले सकता है।
इसके बाद आप सबको बता दे की रिसर्चर का हाल ही में एक शोध सामने आया है जिसे वह आर्टिफिशियल इंटिमेसी कहते हैं इसमें बताया गया है कि इंसान और AI Chatbot के बीच भावनात्मक संबंध को बताती है।
मशीनों पर क्या है रिसर्च
Online Gameing में हुआ दुश्मनी तो बदला लेने पहुंचा 750 किलोमीटर दूर फिर हथौड़े से किया वार
इसके बाद आप सबको बता दे की शेरी तुर्कले ने एक इंटरव्यू के दौरान वास्तविक मानव सहानुभूति और मशीनों के द्वारा जनरेट सहानुभूति के बीच अंतर दिखाई है उन्होंने कहा है कि वे उन मशीन का अध्ययन करता है जो कहता है कि मुझे तुम्हारी परवाह है। मैं तुमसे प्यार करता हूं मेरी ख्याल रखना।
इसके बाद रिसर्चर ने बताया कि यह एक समस्या है कि जब हम किसी रिश्ते की तलाश करते हैं तो हम भूल जाते हैं कि वास्तव में प्यार सहानुभूति से पैदा होता है। बता दे की रिसर्चर इसे दिखावटी सहानुभूति कहता है क्योंकि मशीन आपके साथ सहानुभूति नहीं रखता है। उसका काम आपको दवाई और आपके काम याद दिलाना है, प्यार करना नहीं है। यानी हम आसान भाषा में समझे तो मशीन केवल आपके कामों को आसान करेगा और असंभव कामों को संभव करेगा। मशीन आपसे प्यार नहीं करेगा।
इसको भी पढ़ें
One Plus का बड़ा इवेंट, Nord 4 5G फोन के साथ Smart Watch और टैबलेट भी होगा लॉन्च जाने डिटेल में
One Plus 12R फोन का नया वेरिएंट हुआ लॉन्च ₹3000 डिस्काउंट के साथ और फ्री में मिल रहा है इयरबड्स
आखिर Microsoft ने क्यों लगाया चीन में Android फोन पर रोक, बोला कि सिर्फ iPhone पर काम करना होगा
साइबर क्रिमिनल्स ने अपने आप को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बाताकर, बुजुर्ग महिला से ठगे 1.3 करोड़ रूपया