आपको जानकारी के लिए बता दे कि भारत सरकार की एजेंसी। कंप्यूटर एजेंसी रिस्पांस टीम इंडिया यानी (CERT-IN) ने एक खतरे को लेकर वार्निंग जारी किया है। इस एजेंसी ने कहा है कि Apple के iTunes और Google Chrome डेस्कटॉप एप्लीकेशन में एक के वलनेरेबिलिटी यानी एक बहुत बड़ा खतरा के बारे में पता चला है। जो की एक प्रकार का बहुत बड़ा कमजोरी होता है इसका इस्तेमाल करके साइबर क्रिमिनल्स वाले भोले-भाले लोगों को चूना लगा सकते हैं।
बता दे की (CERT-IN) यानी कंप्यूटर एजेंसी रिस्पांस टीम इंडिया ने बताया है कि विंडोज पर मौजूद Apple iTunes वलनेरेबिलिटी को डिलीट किया गया है जो कि Core मीडिया के इंप्रोपर चेक की वजह से आया है। बता दे की इसी वजह से हैकर्स लोग Apple iTunes को जितने भी यूजर्स इस्तेमाल करते हैं उन सभी को निशाना बना सकता है। यह काम हैकर्स रीमोटली कर सकते हैं वलनेरेबिलिटी विंडोज वर्जन 12.13.2 पर मौजूद Apple iTunes पर देखा गया है।
Apple iTunes यूजर्स कैसे खुद को सेफ रखें
25 साल बाद फिर से लॉन्च होने जा रहा है Nokia 3210 इसके फीचर्स और कीमत जानकार हो जाओगे हैरान
CERT-IN यानी कंप्यूटर एजेंसी रिस्पांस टीम इंडिया ने बताया है कि Apple iTunes के लेटेस्ट वर्जन को अपडेट कर ले अपडेट करने के लिए विंडो पर मौजूद iTunes application को अपडेट करना होगा। इसके लिए यूजर चेक अपडेट में जा सकते हैं। बता दे कि यह जानकारी CERT-IN यानी कंप्यूटर एजेंसी रिस्पांस टीम इंडिया ने अपने वेबसाइट (cert-in.org.in) पर दिया है।
CERT-IN यानी कंप्यूटर एजेंसी रिस्पांस टीम इंडिया ने कुछ वलनेरेबिलिटी को Google Chrome में से भी डिटेक्ट किया है। इन कमजोरी की वजह से हैकर्स यूजर्स के सिस्टम को टारगेट कर सकते हैं और उनका एक्सेस कर सकते हैं। बता दे की गूगल क्रोम के Visuals और ANGLE कंपोनेंट में से एक बग मिला है जिसके वजह से यह वलनेरेबिलिटीज सामने आई है।
Google Chrome यूजर्स अपने आप को कैसे सेफ रखे
मैं दिल्ली से कस्टम ऑफिसर बोल रहा हूं! इस तरह से साइबर क्रिमिनल्स ने 2.24 करोड़ का चूना लगाया
बता दे की विंडोज, Mac, और Linux पर मौजूद गूगल क्रोम यूजर्स को सलाह दिया जाता है कि वह लेटेस्ट वर्जन के साथ उसे अपडेट कर ले इसके लिए वह हेल्प ऑप्शन में जाकर About गूगल क्रोम पर जाएं वहां से ऑटोमेटिक सर्च कर पाएंगे कि नया वर्जन कौन सा है। बता दे की कई बार हैकर्स डिवाइस को रिमोट एक्सेस कर लेते हैं और वहां से सेंसिटिव डिटेल्स को चोरी कर लेते हैं। इसलिए जरूरी है कि अपने डिवाइस को हमेशा लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट करते रहें यानी अप टू डेट करते रहें।
यानी हम आसान भाषा में समझे तो कंप्यूटर एजेंसीरिस्पांस टीम इंडिया का कहना है कि Google Chorme और Apple iTunes इस्तेमाल करने वाले जितने भी यूजर्स है वह सभी यूजर्स टाइम टू टाइम अपने सिस्टम को अपडेट करते रहें। यानी जैसे ही कंपनी अपने सिस्टम को अपडेट करता है उसके तुरंत ही बाद यूजर्स भी अपडेट कर ले टाइम टू टाइम अपडेट करने पर हैकर्स के निशान से बचा जा सकता यानी अपने सिस्टम को आप अप टू डेट करते रहेंगे तो हैकर के निशाने से बच पाएंगे।
इसको भी पढ़े बिस्तर से
Open AI की CTO मीरा मुराती ने लॉन्च किया नया टूल GPT 4o, ये इंसानों की तरह करता है बात
Fraud का नया तरीका रिटायर्ड इंजीनियर ने खुद ट्रांसफर कर दिया 1.6 करोड़ रुपया आखिर ये कैसे हो गया
Moto ने लॉन्च किया स्टाइल वाला फोन आधे से भी कम कीमत पर मिल रहा है S24 Ultra फोन जैसा फीचर्स
इस साल भारत में सबसे ज्यादा Vivo ने बेचा स्मार्टफोन कौन है दूसरा और तीसरा नंबर पर आइए जानते हैं
Apple ने गरीबों के लिए घटा दिया अपने iPad की कीमत अब मात्र इतनी हजार रह गए लेटेस्ट कीमत
जबरदस्त लॉटरी पुराना AC देकर नया 5 स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर AC घर लाए कैसे जाने डिटेल में
Google का दादागिरी अब खत्म हो जाएगा Open AI लॉन्च करने जा रहा है AI सर्च इंजन जाने डिटेल में
आपके खाने में क्या मिला हुआ है कहीं आप नुकसानदायक चीज तो नहीं खा रहे हैं बताया ये App
Amazon से खरीदा 1 लाख का लैपटॉप डिलीवरी होने के बाद उड़ गया होश, वायरल वीडियो हुआ खुलासा
Nothing लॉन्च करने जा रहा है रोड छाप गरीबों के लिए सस्ता स्मार्टफोन जाने इसके कीमत और फीचर्स
जबरदस्त लॉटरी पुराना AC देकर नया 5 स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर AC घर लाए कैसे जाने डिटेल में
सोना अचानक इतना सस्ता हो गया, इतने हजार रुपया तक घट गया कीमत फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट
दिल्ली के एक महिला ने बताया कि कैसे Apple Watch ने उनकी जान बचाई, Tim Cook तुरंत किया रिप्लाई
फोन में मात्र एक सेटिंग कर लो, चोर आपके फोन को खुद लौटा देंगे ऐसा नहीं हुआ तो हमारा नाम बदल देना