आप सबको जानकारी के लिए बता दे की Lava कंपनी ने स्मार्ट वॉच मार्केट में एंट्री करते ही अपना दो नया स्मार्ट वॉच को लांच कर दिया है। पहला स्मार्ट वॉच का नाम है Lava Prowatch ZN और वही दूसरा स्मार्ट वॉच का नाम है Lava Prowatch VN बता दे की लावा कंपनी एक भारतीय देसी ब्रांड है। इन्होंने स्मार्टफोन के बाद अब स्मार्ट वॉच मार्केट में एंट्री कर दिया है। इस मार्केट में लावा का मुकाबला चीनी और भारतीय दोनों तरह के ब्रांड से होगा। बता दे कि हम पिछले कुछ दिनों से Lava Prowatch ZN स्मार्ट वॉच का इस्तेमाल कर रहे हैं यह वॉच आकर्षक डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ आता है। कंपनी ने अपने इस वॉच को कॉम्पिटेटिव प्राइस पर लॉन्च किया है यानी लावा कंपनी ने अपने इस स्मार्ट वॉच को कस्टमर के लिए कम से कम कीमत में लॉन्च किया है। ताकि गरीब से गरीब भी व्यक्ति इसे खरीद सके
यह वॉच एक सर्कुलर डायल के साथ आता है आईए जानते हैं रियल लाइफ में इस Watch का एक्सपीरियंस कैसा रहा है।
इस वॉच के डिजाइन और डिस्प्ले के बारे में
बता दे की Lava Prowatch ZN वॉच को लावा कंपनी ने एक मजबूत वॉच के रूप में लॉन्च किया है इसमें गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन भी इस्तेमाल किया है। और साथ ही यह डिवाइस सर्कुलर डायल के साथ आता है इस वॉच में सिलिकॉन स्ट्रैप भी इस्तेमाल किया गया है। जिसकी क्वालिटी प्लास्टिक जैसा लगता है। यानी यह स्मार्ट वॉच काफी ज्यादा हार्ड है कंपनी ने अपने इस स्मार्ट वॉच को सॉफ्ट बन सकता था लेकिन उन्होंने सॉफ्ट ना बनाकर हार्ड बनाया।
इसके बाद आप सबको बता दे की लावा कंपनी के इस स्मार्ट वॉच में दो क्राउन इस्तेमाल किया है और दोनों ही क्राउन फंक्शनल है। और साथ ही इस स्मार्ट वॉच से एक क्राउन रोटेटिंग क्राउन है। इसके बाद आप सबको बता दे की Lava Prowatch ZN स्मार्ट वॉच में 1.43 इंच का ऑलवेज AMOLED डिस्पले इस्तेमाल किया गया है जो की 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। और इसकी पिक ब्राइटनेस की है 600 नीड्स की है।
बता दे की धूप के लिए भी इस वॉच की विजिबिलिटी अच्छी है। यानी इस स्मार्ट वॉच में स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 का इस्तेमाल किया गया है। इसके मदद से Lava Prowatch ZN स्मार्ट वॉच को अगर धूप भी लगेगा तो कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हालांकि इसके डिस्प्ले में काफी ज्यादा बेचल है इस डिस्प्ले का टॉर्च रिस्पांस काफी अच्छा है। इस पर कलर भी वाइब्रेट नजर आता है कुल मिलाकर इस स्मार्ट वॉच का डिजाइन और डिस्प्ले को बनाते समय कंपनी अच्छा तरह से काम किया है।
इसका परफॉर्मेंस कैसा है
Lava ने लांच किया गरीबों के बजट में Bluetooth Calling वाला दो सस्ता स्मार्टवॉच मात्र इतने रुपए में
Lava Prowatch ZN स्मार्ट वॉच में आपको स्टेप काउंट हार्ट रेट मॉनिटर spo2 और दूसरे फीचर्स इस्तेमाल किया गया है। बता दे की इस स्मार्ट वॉच में 110 से भी ज्यादा सपोर्ट्स मोड्स मिलता है हम पिछले कई दिनों से इस स्मार्ट वॉच को इस्तेमाल कर रहे हैं।
इसके बाद आप सबको बता दे की Lava Prowatch ZN स्मार्ट वॉच में ब्लूटूथ वॉइस कॉलिंग, AI वॉइस असिस्टेंट, क्विक रिप्लाई और इन-बिल्ट गेम जैसे फीचर्स इस्तेमाल किया गया है। हां आप इस स्मार्ट वॉच पर गेम भी खेल सकते हैं। जो कई बार टाइम पास में काफी ज्यादा मददगार साबित होता है। इसके अलावा ब्लूटूथ कॉलिंग काफी अच्छी तरह से काम करता है।
इसके बाद इस स्मार्ट वॉच में म्यूजिक कंट्रोल, स्टॉप वॉच, टाइमर समेत कई दूसरे फीचर्स इस्तेमाल किया गया है। बैटरी लाइफ की बात करें तो इस स्मार्ट वॉच का बैटरी हमें चौक ही दिया। बता दे की सिंगल चार्ज में आप इस वॉच को एक हफ्ते से ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं। हालांकि ऑलवेज ऑन डिस्पले फीचर्स प्रयोग करने पर बैटरी लाइफ कम होती है।
Lava Prowatch ZN स्मार्ट वॉच में कंपनी ने अच्छा काम किया है क्योंकि इस सेगमेंट में यह ब्रांड का पहला डिवाइस है तो कुछ खामियां रह जाना आम बात है। बता दे की ब्रांड ने स्पेट अकाउंट और दूसरे ट्रैकिंग फीचर्स के साथ app UI को बेहतर कर सकता था। हालांकि इसके बजट को देखते हुए इस स्मार्ट वॉच का ज्यादा शिकायत करना अच्छा बात नहीं है।
बता दे कि आप इस स्मार्ट वॉच को मात्र ₹3000 से भी कम कीमत पर खरीद सकते हैं। इस कीमत पर यह स्मार्ट वॉच स्टाइलिश और जबरदस्त फीचर्स के साथ आता है। इसमें आपको कई ऐसे फीचर्स इस्तेमाल किया गया है जो कि दूसरे कंपनी 5000 कीमत तक में भी इतना ज्यादा ऑफर नहीं कर सकता है।
उसको भी पढ़े
Apple का बड़ा ऐलान इतने साल तक iPhone 15 सीरीज को मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट जाने सब कुछ डिटेल में
गरीबों के लिए शुरू हो गया बंपर सेल का ऐलान Xiaomi के TV और फोन के ऊपर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट
EVM पर कैसे होता है VOTE काउंटिंग एक बटन दबाते ही सामने आ जाता है पूरा रिजल्ट और जान सब कुछ
Nothing Phone 2a का स्पेशल एडिशनल हुआ लॉन्च 12GB RAM और 50MP कैमरा के साथ जाने सब कुछ डिटेल में
73KM का माइलेज देने वाला और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च हुआ Splendor का नया अवतार जाने कीमत
108MP कैमरा वाला Samsung Galaxy F54 5G फोन हुआ सस्ता अब रह गए मात्र इतनी कीमत
WhatsApp के चक्कर में बहुत बुरा फंसा दिल्ली का एक व्यक्ति और गंवा दिया 1 करोड़ रूपया
गरीब और अमीरों के लिए Samsung ने लाया जबरदस्त 5G फोन 50MP सेल्फी कैमरा और बेहतरीन डिस्काउंट के साथ
3500 3500 3500 3500 3500 3500 3500 3500