Cyber Fraud का एक नया मामला सामने आया है जिसके बारे में सच्चाई जानकर आपके होश उड़ जाने वाला है। आपको बता दे की शिव कुमार नाम के व्यक्ति को साइबर क्रिमिनल्स वाले बड़े ही आसान तरीके से इस्तेमाल करके 2.24 करोड़ का चूना लगा दिया है। यह जानकारी हमको एक न्यूज़ एजेंसी PTI ने दिया है दरअसल आपको बता दे की साइबर क्रिमिनल्स वाले ने शिव कुमार को एक कॉल किया। और खुद को दिल्ली में स्थित कस्टम अधिकारी बताया। और इस तरह का एक केस हाल ही में कुछ दिन पहले देखने को मिला था।
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि शिव कुमार एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर था और वह बेंगलुरु में रहकर काम करता था। उन्हें 18 मार्च को एक अनजान नंबर कॉल आया और कॉल करने वाले व्यक्ति खुद की पहचान दिल्ली कस्टम अधिकारी के रूप में बताया।
फेक पार्सल के जाल में फसाया और डराया
इसके बाद उस अनजान कॉलर ने जो खुद की पहचान दिल्ली कस्टम अधिकारी के रूप में बताया था वह व्यक्ति शिव कुमार को बोला कि उसके नाम से एक पार्सल मिला है। और इस पार्सल में 6 पासपोर्ट 58 ATM कार्ड और 140 ग्राम संदिग्ध पदार्थ मिला है। इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स वाले ने शिव कुमार को बताया कि आपका यह पार्सल दिल्ली से मलेशिया भेजो जा रहा था।
दूसरे व्यक्ति को किया कॉल और खुद को बताया NCB ऑफिसर
इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स वाले ने दूसरे व्यक्ति को कॉल ट्रांसफर कर दिया और उस व्यक्ति ने अपना खुद का पहचान NCB ऑफिसर के रूप में बताया। इसके बाद वह व्यक्ति भी शिवकुमार के ऊपर दबाव डाला और उन्होंने शिव कुमार को बोला कि वह Skype को डाउनलोड करें। इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स वाले ने शिव कुमार के ऊपर गंभीर रूप से आरोप लगाया और उसे बहुत ज्यादा डराया गया।
केस से बाहर रखनेे के लिए मांगे 2.24 करोड़ रूपया
एक व्यक्ति ऑफिस के खाते से निकाले 1.08 करोड़ रुपया और डबल करने के चक्कर में हुआ कंगाल
इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स वाले ने शिव कुमार से कुछ रुपए मांगे और उनको इस केस से बाहर करने का वादा किया। यानी हम आसान भाषा में समझे तो साइबर क्रिमिनल्स वाले ने शिव कुमार को बोला कि अगर आप हमारे बात को मानोगे तो हम तुम्हारे ऊपर केस नहीं लगाएंगे। और इस दौरान शिव कुमार बहुत ज्यादा डरा हुआ और घबराया हुआ था और उस साइबर क्रिमिनल का कहना मान गया। इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स वाले ने शिव कुमार से पैसा मांगा। और फिर शिव कुमार ने 8 अलग-अलग ट्रांजैक्शन के माध्यम से टोटल 2.24 करोड़ रूपया ट्रांसफर कर दिया। बता दे की शिव कुमार ने यह सभी रकम 8 मार्च से 24 मार्च तक ट्रांजैक्शन किया।
और फिर इसके कुछ ही दिन बाद यानी 5 अप्रैल को दिन में शिव कुमार को पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुका है। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में कंप्लेंट दर्ज करवाने का फैसला लिया।
इसको भी पढ़े
क्या इंसान की नौकरी बर्बाद कर देगा! रोबोट वायरल वीडियो में हुआ बड़ा खुलासा
क्या अब गेमिंग में बन सकता है करियर PM नरेंद्र मोदी ने टॉप 7 गेमर्स से किया सवाल।
Jio और Airtel दे सकता है अपने कस्टमर को बड़ा झटका! काफी महंगा होने जा रहा है रिचार्ज प्लान
iPhone 16 सीरीज का डिटेल हुआ लीक क्या इस बार कुछ खास फीचर्स देगा कंपनी
Jio का इंटरनेट हुआ ठप, तो यूजर्स हो गए परेशान, जाने डिटेल में
भारत के टॉप 7 गेमर से मिले PM नरेंद्र मोदी, एक इंडस्ट्री पर किया चर्चा और खुद भी खेले गेम
Apple ने दिया चेतावनी! भारत सहित 92 देश के iPhone यूजर्स पर मंडरा रहा है साइबर अटैक का खतरा
अब WhatsApp पर बुक कर पाएंगे बस टिकट बहुत आसान है तरीका जाने डिटेल में
अब चोरी हुआ स्विच ऑफ मोबाइल भी आसानी से मिल जाएगा, जल्दी ऑन कर ले ये सेटिंग
एक व्यक्ति ऑफिस के खाते से निकाले 1.08 करोड़ रुपया और डबल करने के चक्कर में हुआ कंगाल
Airtel का बंपर धमाका IPL यूजर्स के लिए लॉन्च किया तीन नए प्लांस मात्र 39 रुपया से है शुरू
भारत में वापस आ रहा है Nokia 3210 मिलेगा 108MP कैमरा और दमदार फीचर्स जाने डिटेल में