आप सबको बता दे कि भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL ने आंध्र प्रदेश में मात्र 23 दिनों में ही एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने सिम एक्टिवेट करवा कर एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। इसके बाद आप सबको बता दे की सरकारी टेलीकॉम कंपनियों BSNL ने आंध्र प्रदेश में X प्लेटफार्म यानी (पुराना नाम ट्विटर) पर एक घोषणा किया। हालांकि इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी शेयर नहीं किया गया है कि उन्होंने ट्विटर पर क्या घोषणा किया। इसके बाद आप सबको बता दे कि मई महीने में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में अपना स्वदेशी 4G सर्विस लॉन्च करने की घोषणा किया है। और उन्होंने कहा है कि जल्द ही वे पूरे भारत के सभी राज्य में 4G सर्विस विस्तारित कर देंगे।
प्लान महंगा होने पर BSNL को मिला फायदा
आप सबको बता दे की जुलाई की शुरुआत में ही भारत के सभी प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियां अपने-अपने रिचार्ज प्लान में बदलाव कर दिया और अपने रिचार्ज प्लान में 25 से 27 परसेंट का बढ़ोतरी कर दिया। यानी जो रिचार्ज पहले 239 रुपया का था उसको बढ़कर 299 रुपया कर दिया गया है इसके बाद BSNL सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने सस्ते रिचार्ज प्लान से ग्राहकों को आकर्षित करने लगा लेकिन BSNL कंपनी की बदनसीबी यह है कि उनके पास अभी 4G और 5G सर्विस नहीं है जिसके कारण ग्राहक अपने नंबर को Jio से BSNL में PORT करने में उतना ज्यादा दिलचस्प में नहीं दिख रहा है। आप सबको बता दे कि जहां पर जिओ का रिचार्ज 299 रुपया में 1.5 GB डाटा देता है 28 दिन के लिए वहीं पर BSNL सरकारी टेलीकॉम कंपनी मात्र 140 रुपया में ही 1.5GB डाटा 30 दिन के लिए देता है। यानी आप सोच सकते हैं BSNL का रिचार्ज प्लान कितना ज्यादा सस्ता है।
कब लॉन्च होगा BSNL का 4G सर्विस
आप सबको बता दे की CNBC की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि सरकार ने 24 जुलाई को संसद में बताया है कि BSNL सरकारी टेलीकॉम कंपनी अपने ग्राहकों को 4G सर्विस देने में अभी भी पूरे 1 साल का समय लगा सकता है। बता दे की सरकारी टेलीकॉम कंपनी यानी बीएसएनएल ने जून 2025 तक पूरे भारत में 4g सर्विस को पूरा करने की उम्मीद कर रहा है। यानी बीएसएनल का दावा है कि वह पूरे भारत में जून 2025 तक 4g सर्विस लॉन्च कर देगा। बता दे कि अभी भी बीएसएनएल कंपनी ने केवल 1,000 साइट को एक्टिवेट किया है जिसका लक्ष्य पूरे भारत देश में 100,000 से भी ज्यादा साइट इंस्टॉल करना है।
लेकिन बिजनेस स्टैंडर्ड की एक दूसरी रिपोर्ट में BSNL के एक के वरिष्ठ अधिकारी के हवाले कहा गया है कि BSNL में लगभग 12,000 से भी ज्यादा 4G टावर लगा दिया है और इसका टारगेट है कि 2024 के अंत तक पूरे भारत में 4G टावर लगना। यानी BSNL का दावा है कि वह 2024 के अंत तक पूरे भारत के कोने कोने में 4G टावर को लगा देगा और 2025 के शुरुआत में ही वह पूरे भारत में 5G सर्विस का सेवाएं अपने ग्राहकों के लिए शुरू कर देगा।
इसको भी पढ़े
चोरी हुआ Phone खुद लौटा देगा वापस, बस सेटिंग में जाकर On कर दे ये चीज, चोर को भी आ जाएगा चक्कर
इस ट्रिक के मदद से चुटकियों में Delete करें Chat GPT की हिस्ट्री जाने कैसे।
क्या है मोबाइल नंबर PORT कराने का सही तरीका, यहां जान ले नहीं तो हो सकता है आपके साथ धोखाधड़ी
BSNL ने लॉन्च किया 1 साल की वैलिडिटी वाला जबरदस्त सस्ता प्लान, इसमें मिलेगा 365 दिन तक सब कुछ फ्री