दोस्तों आप सबको जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए पूरे दुनिया भर में बड़े पैमाने पर टीकाकरण यानी वैक्सीन लगाया था। भारत के अंदर भी 140 करोड़ जनसंख्या को कोविद-19 का First डोज, Second डोज और 70 से 80 वर्ष के उम्र के व्यक्ति को Third डोज लगवा दिया गया। आपको बता दे की कॉविड-19 के Third डोज को बूस्टर डोज भी बोला जाता है। तो वैसे आप सबको जानकारी के लिए बता दे कि भारत के अंदर बूस्टर डोज को केवल 15% व्यक्ति को ही लगवाया गया जो 70 से 80 साल की उम्र का था। लेकिन दोस्तों एक जर्मन व्यक्ति ने दावा किया है कि उसने कोरोना का 1, 2 टीका नहीं लिया बल्कि पूरे के पूरे 217 टीके लगवाए हैं। जब इसका जानकारी वैज्ञानिक को पता चला तो वैज्ञानिक भी परेशान हो गए हैं कि आखिर ऐसे कैसे हो सकता है। आपको बता दे की जब वैज्ञानिक को पता चला कि वह व्यक्ति कोविद-19 के 217 टीके लगवाए थे तो उस जर्मन व्यक्ति का इम्यून सिस्टम यानी प्रतिरक्षा प्रणाली को जांच किया जा रहा है। बता दे की यह मामला एक 62 साल के व्यक्ति के साथ हुआ है जो कि जर्मन के रहने वाले हैं। और आपको बता दे कि जब उस 62 साल के व्यक्ति से पूछा गया कि तुमने कोविद-19 का 217 डोज क्यों लिया है तो दोस्तों उस 62 साल के व्यक्ति ने जो जवाब दिया सो जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि जब हमने एक वैक्सीन लिया तो हमारे शरीर के अंदर छोटा-मोटा बीमारी था वह खत्म हो गया। और दूसरा वैक्सीन लिया तो मेरा बॉडी पूरी तरह से स्वस्थ हो गया। इसीलिए मैं एक-एक करके 217 कॉविड-19 का वैक्सीन ले लिए यानी हम आसान भाषा में समझे तो उस 62 साल का व्यक्ति का कहना है हम कोविद-19 का जितना वैक्सीन ले रहे थे उतना ही ज्यादा मेरे बॉडी को फायदा हो रहा था।
Apple कंपनी को लगा बड़ा झटका चीन के अंदर iPhone की सेल 24 प्रतिशत नीचे गिरा जाने आखिर क्या है मामला
इसके बाद उस 62 साल के व्यक्ति को जांच किया गया तो डिजिटल जनरल में पब्लिक हुए विश्लेषण में कहा गया कि उस व्यक्ति के अंदर इतना वैक्सीन लेने के बाद भी वैक्सीन एंटीबॉडी पैदा कर रहे हैं और उस व्यक्ति को बीमारी से सुरक्षा दे रहे हैं।
NDTV रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि इस मामला के बारे में सबसे पहले खबर जर्मनी के लोकल अखबारों में छपा था। बता दे कि जर्मनी के अंदर एक अस्पतालों में डॉक्टर ने इस मामले को लेकर दिलचस्पी दिखाई और 62 साल के व्यक्ति से संपर्क करके उसके टेस्ट करवाने के लिए गुजारिश किया।
इसके बाद आपको बता दे की इंस्टीट्यूट आफ माइक्रोबायोलॉजी क्लिनिक यानी माइक्रोबायोलॉजी के निर्देशक प्रोफेसर डॉक्टर क्रिश्चियन बोगदार ने कहा कि जब यह मामला जर्मनी के लोकल अखबार में छापा तब हमको इसके बारे में पता चला। और फिर उस 62 साल के व्यक्ति से संपर्क किया गया और उसके कई सारे टेस्ट में भाग लेने को कहा गया। और ऐसा कहते ही 62 साल का व्यक्ति अपने बॉडी को टेस्ट करवाने के लिए तैयार हो गया। बता दे कि डॉक्टर जानना चाहते थे कि किसी भी व्यक्ति के अंदर ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लेने के बाद क्या रिजल्ट मिलता है।
Shark Tank India के जज अनुपम मित्तल ने Google और Apple कंपनी का मजाक उड़ाते हुए क्या बोल दिया
दोस्तों आमतौर पर किसी भी वैक्सीन में बीमारी पैदा करने वाले बैक्टीरिया या वायरस के कुछ हिस्से और ऐसा ढांचा होता है जिसे इंसान की कोशिकाएं खुद बना देता है उस वैक्सीन के मदद से। यानी हम आसान भाषा में समझे तो कोई कोई ऐसा वैक्सीन होता है जिसे मनुष्य के अंदर बैक्टीरिया या वायरस या फिर कोशिकाएं निर्माण करता है। और उस एंटीजन के कारण हमारे शरीर की इम्युनिटी सिस्टम और बीमारी पैदा करने वाले वायरस को पहचानना सीख लेता है। और फिर एंटीबॉडी बनाकर वायरस से लड़ता है लेकिन कई बीमारी में ज्यादा वैक्सीन लेने से वह बीमारी गंभीर हो सकता है।
WhatsApp ने लॉन्च किया यूजर्स के लिए गांड फाड़ फीचर्स लोग जानकर हो गए हैरान जाने डिटेल में
हालांकि जो 62 साल का व्यक्ति 217 वैक्सीन लिया था उस मामले में ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला है। वैज्ञानिक ने जब उस व्यक्ति को जांच किया तो वैज्ञानिक को पता चला कि उस 62 व्यक्ति के शरीर में कोविद-19 से लड़ने के लिए काफी संख्या में टी- इफैक्टर कोशिकाएं हैं। यानी उस व्यक्ति के पास तीन टीके लगवाने वाले से ज्यादा कोशिकाएं थी। जो कोविद-19 से लड़ सकते थे। यानी हम आसान भाषा में समझे तो उस 62 साल के व्यक्ति के शरीर के अंदर कोशिका का मात्रा बहुत ज्यादा था यानी आम आदमी के अंदर जो कोशिका रहता है उससे कई ज्यादा था। यानी उस 62 साल के व्यक्ति के अंदर वैक्सीन लगवाने वाली कोशिका ज्यादा मात्रा में था।
इसको भी पढ़े
Chat GPT के CEO Sam Altman के खिलाफ कोर्ट पहुंचे Elon Musk जाने डिटेल में दोनों पागल के बारे में
Apple कंपनी को लगा बड़ा झटका चीन के अंदर iPhone की सेल 24 प्रतिशत नीचे गिरा जाने आखिर क्या है मामला
Facebook और Instagram कुछ घंटे के लिए क्यों डाउन हुआ करण जानकार हो जाओगे हैरान
Truecaller में आया नया फीचर्स लोग जानकार हो गए हैरान iPhone और Android दोनों में करेगा काम
बंदूक की गोली से भी तेज आवाज करती है ये मछली मात्र चींटी जितना बड़ा है वैज्ञानिक हो गए हैरान
Jio अपने कस्टमर के लिए गांड फाड़ ऑफर निकला 2.5GB/Day 365 दिन के लिए मात्र इतने रुपए में जाने डिटेल
बर्फ के अंदर 11,811 फीट गहरा गड्ढा क्यों खोदने जा रहा है चीन जानकार हो जाओगे हैरान जाने डिटेल में
Google ने लिया बड़ा एक्शन kuku FM सहित Total 10 App को हमेशा के लिए गांड फाड़ दिया जाने डिटेल में
Tata Group ने हैरान कर देने वाला फैसला लिया सेमीकंडक्टर का प्लांट भारत के अंदर लगने जा रहा है
Dubai के अंदर बैठकर किया भारत में 3 करोड़ 70 लाख की साइबर ठगी और फांसी हुआ एक मजदूर का
WhatsApp का बाप आ गया देसी App Samved WhatsApp को देगा टक्कर जाने डिटेल में
Doctor मोटा पैसा कमाने के लालच में 24 Lakh रुपए का फ्रॉड करवा लिया जाने डिटेल में