आप सबको जानकारी के लिए बता दे कि अमेरिका में एक भारतीय युवक को टेलीफोन प्रोवाइड और इंश्योरेंस कंपनी से ठगी के मामले में दोषी ठहराया गया है। युवक ने लाखों डॉलर की धोखाधड़ी किया। बता दे की 36 साल के संदीप बंगरा ने फर्जी पहचान के जरिए इस पूरे स्कैन को अंजाम दिया है। दरअसल आपको बता दे कि संदीप वेंगरा ने फर्जी दस्तावेज सबमिट करके सेल्यूलर डिवाइसेज का रिप्लेसमेंट क्लेम करता था।
और बाद में संदीप बंगरा ने इन सभी डिवाइसेज को अमेरिका के बाहर भेज दिया करता था। इस बारे में न्यूजर्सी अटॉर्नी ऑफिस के जारी प्रेस रिलीज में जानकारी दिया गया है। न्यूयार्क के रहने वाले संदीप बंगरा को फेडरल कोर्ट ने इस मामले में दोषी ठहराया।
किस तरह से किया पूरा स्कैन
कोर्ट डॉक्यूमेंट में संदीप बंजारा ने कई सारे युवक का नाम बताया उसमें विशाल रावल, विहान सेट और सागर शर्मा नाम का नाम शामिल था। बता दे की जून 2013 से लेकर जून 2019 तक के बीच में संदीप बंगरा ने इस पूरे स्कैन को अंजाम दिया। कोर्ट डॉक्यूमेंट के मुताबिक संदीप बंजारा ने US मेल सिस्टम और थर्ड पार्टी करियर का इस्तेमाल करके सेल्यूलर फोन प्रोवाइड और इंश्योरेंस कंपनियों के साथ फ्रॉड किया है।
इसके बाद संदीप बंगरा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर चोरी या फिर फर्जी आईडी का इस्तेमाल करता था। इन आइडेंटिटी का इस्तेमाल करके हुए खोए, हुए चोरी हुआ और डैमेज हुआ, सेल फोन और दूसरे डिवाइस के रिप्लेसमेंट के लिए फर्जी क्लेम फाइल करता था।
संदीप बंगोड़ा और उसके सहयोगी ने एक पूरा नेटवर्क तैयार किया था इस नेटवर्क के तहत फर्जी डिवाइस रिप्लेसमेंट का क्लेम किया करता था। उसके लिए उन लोगों ने कुछ मेलबॉक्स और स्टोरेज यूनिट्स का एक नेटवर्क तैयार किया था। इस साइट्स पर रिप्लेसमेंट वाला डिवाइस बेचने से पहले रखा जाता था। और बाद में संदीप बंगरा के टीम इन डिवाइस को अमेरिका के बाहर बेच दिया करता था।
संदीप बांगड़ा को कितना साल के लिए होगा सजा
कोर्ट के डॉक्यूमेंट में बताया गया है कि धनंजय प्रताप सिंह और पराग भावसार पर इस मामले में आरोप नहीं लगाया गया है यानी यह दोनों लोग बेकसूर है। बता दे कि संदीप बंगरा ने 90 लाख डॉलर के सेल्यूलर डिवाइसेज का फ्रॉड किया है। यानी इंडियन रुपया में हम कन्वर्ट करें तो लगभग 75 करोड़ रुपया हो सकता है यानी संदीप बांगड़ा ने 90 लाख डॉलर के सेल्यूलर डिवाइस का फ्रॉड करके अमेरिका से बाहर बेच दिया। मेल फ्रॉड के मामले में संदीप को 20 साल तक की जेल हो सकता है इसके अलावा उस पर यानी संदीप बंगरा पर 2.5 लाख का फाइन लगाया जा सकता है। वही चोरी के समान को बेचने के आरोप में संदीप बंगरा को 5 साल तक अधिकतम जेल और 2.5 लाख का फाइन लग सकता है। इसके बाद संदीप बंगरा को सजा 10 अक्टूबर 2024 को सुनाया जाएगा देखते हैं कोर्ट के द्वारा सजा में संदीप बंगारा को क्या सुनाया जाता है।
इसको भी पढ़े
Apple का बड़ा ऐलान इतने साल तक iPhone 15 सीरीज को मिलेगा सॉफ्टवेयर अपडेट जाने सब कुछ डिटेल में
क्या है All Eye On Refah की पूरी कहानी आखिर किसने बनाया है ये तस्वीर जो हो रहा है तेजी से वायरल
साइबर फ्रॉड के ऊपर बड़ा एक्शन, भारत सरकार ने सभी फेक इंटरनेशनल कॉल को रोकने के लिए कहा
सावधान! गरीब के लिए नहीं केवल अमीरों के लिए One Plus 12 का नया वेरिएंट होने जा रहा है जाने कीमत
Moto ने लॉन्च किया गरीबों के लिए 50MP सेल्फी कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन कीमत जानकर पागल हो जाओगे
ATM कार्ड बदलने की कोशिश और साइबर ठगी का हुआ शिकार कभी ना करें ऐसी गलती जाने पूरा मामला
एलोन मस्क क्यों खुद को एलियन बता रहे हैं और जल्द ही वे इसका सबूत भी देने वाला है जाने डिटेल में
मात्र 10 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ जबरदस्त स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ
75 करोड़ 75 करोड़ 75 करोड़ 75 करोड़ 75 करोड़ 75 करोड़ 75 करोड़ 75 करोड़