दोस्तों आप सब को जानकारी के लिए बता दे की शायद ही कभी आप लोगों ने कल्पना किया होगा कि बिना स्क्रीन वाला लैपटॉप भी लॉन्च हो सकता है। लेकिन यह सच है बता दे की 3 सालों की कड़ी मेहनत के बाद Sighful कंपनी ने एक ऐसा लैपटॉप बनकर तैयार कर दिया है जो वाकई में बिना स्क्रीन के काम करता है। आप लोग जानकर हैरान हो गए ना कि आखिर कैसे कोई लैपटॉप बिना स्क्रीन के काम करेगा। उसके बाद आप सबको बता दे की Sighful कंपनी ने इसको पाने के लिए कई साल लगातार मेहनत किया जिसका नतीजा आज निकला है। और बता दे की Sighful कंपनी ने दुनिया का पहला AR Laptop तैयार किया है जो कि AR Glasses की मदद से 100 इंच वर्चुअल डिस्प्ले शो करता है। और इस लैपटॉप का नाम है Spacetop G1 है आइए हम जानते हैं कि इस लैपटॉप में कौन-कौन सा खूबियां इस्तेमाल किया गया है और यह लैपटॉप आखिर कैसे काम करता है और सबसे बड़ी बात यह है कि आखिर यह लैपटॉप का कीमत कितना है।
Sighful Spacetop G1 लैपटॉप की क्या है खूबियां
दोस्तों आप सबको जानकारी के लिए बता दे की 100 इंच की वर्चुअल स्क्रीन और क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस लैपटॉप में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन QCS8550 के साथ KRYO CPU और फिर ग्राफिक के लिए एड्रोनो 740 GPU का इस्तेमाल किया गया है। और फिर इस लैपटॉप में 16GB RAM + 128GB स्टोरेज का इस्तेमाल किया गया है।
और साथ ही इस लैपटॉप में कनेक्टिविटी के लिए 2 USB टाइप सी पोर्ट, वाई-फाई 7, 5G (नैनो सिम और ई-सिम सपोर्ट) और ब्लूटूथ वर्जन 5.3 सपोर्ट मिलता है। और इसके बाद फिर इस लैपटॉप में 60Wh की बैटरी इस्तेमाल किया गया है। कंपनी के अनुसार दावा किया जा रहा है कि यह Laptop एक बार फुल चार्ज हो जाने पर 8 घंटे तक साथ निभाती है यानी 8 घंटे तक बैटरी बैकअप देती है। और फिर AR Glasses की बात करें तो यह ग्लास क्लियर और हाई रेजोल्यूशन वाले और AMOLED डिस्पले पैनल के साथ आता है।
इसके बाद आप सबको जानकारी के लिए बता दे की AR Glasses टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इस कमाल करने वाले लैपटॉप की कीमत कंपनी ने $1700 रखा है यानी लगभग हम भारतीय रुपए की बात करें तो 1,42,035 रुपया रखा गया है। लेकिन आमतौर पर इस लैपटॉप का कीमत $1900 डॉलर रखा गया है यानी हम भारतीय रुपए की बात करें तो 1,58,745 रुपया पर सेल किया जाता है। बता दे कि इस लैपटॉप को $100 यानी लगभग 8,355 रुपए देकर बुक किया जा सकता है। इसको बुक करने के लिए कंपनी के ऑफीशियली वेबसाइट के ऊपर जाना पड़ेगा और बता दे कि इस लैपटॉप की डिलीवरी अक्टूबर 2024 से अमेरिका में यानी US में शुरू हो सकता है। अभी इस लैपटॉप के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है कि यह लैपटॉप भारतीय बाजार के अंदर कस्टमर के लिए लॉन्च होगा या नहीं। बता दे कि केवल ये लैपटॉप अभी अमेरिका के अंदर लॉन्च हुआ है और वहीं पर अक्टूबर 2024 से डिलीवरी भी होना शुरू हो जाएगा।
इसको भी पढ़े
Xiaomi Air Fryer 6L भारत में हुआ लॉन्च, सेल के दौरान मिल रहा है बंपर डिस्काउंट जाने सब कुछ डिटेल में
Samsung Galaxy Buds 2 Pro ईयरबड्स पर बंपर ऑफर, लगभग आधे से भी कम कीमत पर मिल रहा है
Vivo कंपनी के फोल्डिंग फोन X Fold 3 Pro फोन की जबरदस्त सेल, मिल रहा है 15 हजार का डिस्काउंट
Samsung कंपनी ने लॉन्च किया एक अनोखा जूता, जो कि इस जूते से कंट्रोल होगा आपका स्मार्टफोन जाने सब कुछ
आप बार-बार Call Drop से परेशान होते हैं तो ये टिप्स अपनाए, जिंदगी भर के लिए दूर हो जाएगा समस्या
Laptop Laptop Laptop Laptop Laptop