AI टेक्नोलॉजी के दुनिया में iPhone की होने जा रहा है एंट्री, एप्पल इंटेलिजेंस के फीचर्स उड़ा देंगे होश

AI टेक्नोलॉजी के दुनिया में iPhone की होने जा रहा है एंट्री, एप्पल इंटेलिजेंस के फीचर्स उड़ा देंगे होश
AI टेक्नोलॉजी के दुनिया में iPhone की होने जा रहा है एंट्री, एप्पल इंटेलिजेंस के फीचर्स उड़ा देंगे होश
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

आप सबको जानकारी के लिए बता दे की Apple WWDC 2024 इवेंट में कंपनी ने iOS 18 का ऐलान किया है जो की आईफोन यूजर्स का एक अपकमिंग ऑपरेटिंग सिस्टम है। बता दे कि इसके मदद से आईफोन यूजर्स को कई नए फीचर्स देखने को मिलेगा इसके अलावा इस इवेंट में एप्पल इंटेलिजेंस को भी लांच किया गया है जो की एक नया पर्सनल इंटेलिजेंस सिस्टम है।

बता दे की एप्पल कंपनी ने Chat GPT के मेकर Open AI के साथ पार्टनरशिप किया है तो ऐसे में एप्पल कंपनी का वॉइस असिस्टेंट Siri अब बिना क्लाउड की मदद से खुद भी सिंपल टास्क को परफॉर्म कर सकेगा। आइए जानते हैं एप्पल इंटेलिजेंस के बारे में पूरे डिटेल से।

बता दे की एप्पल कंपनी ने एप्पल इंटेलिजेंस को लेकर कहां है कि यह पावर ऑफ जेनरेटिव मॉडल है जो की पर्सनल कांटेक्ट के साथ आता है। तो ऐसे में ओवरऑल यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करेगा और बता दे कि यह iPhone, iPad और Macbook के लिए काम करेगा।

प्राइवेसी कर रखा है ध्यान

बता दे की एप्पल कंपनी के तरफ से बताया जा रहा है कि सभी डेटा को लॉकसी डिवाइस के अंदर प्रक्रिया किया जाएगा और यह सिस्टम इतना पावरफुल है कि लॉक्सी काम करके लैंग्वेज और इमेज को क्रिएट कर सकता है। और यह iOS 18 में भी बिल्ड इन Writing Tool है जो की यूजर्स को दोबारा लिखने की खूबी देता है।और साथ ही इसमें फ्री प्रूफ और टेस्टेड को सुम्मराइज करने का ऑप्शन भी मिलता है। फर्स्ट पार्टी एप्स जैसा mail, pages, Notes और थर्ड पार्टी एप्स को भी सपोर्ट करेगा।

सामने आया इमेज और प्लेबैकग्राउंड

एप्पल कंपनी ने इमेज प्लेग्राउंड को भी पेश किया है जो की एक ऑन डिवाइस इमेज जेनरेटर है बता दे कि यह यूजर्स को तीन स्टाइल में इमेज क्रिएट करने की सुविधा देता है। और इसमें एक एनिमेशन और दूसरा illustration और Sketch की सुविधा देता है। और यह एक सेपरेट App के रूप में उपलब्ध होगा जैसा की Massages App है।

बता दे कि एप्पल कंपनी ने फोटो ऐप को भी अपडेट किया है जिसमें यूजर सिंपल डिस्क्रिप्शन टाइप करके स्टोरेज को क्रिएट कर सकेंगे। और कंपनी ने कहा है कि एप्पल इंटेलिजेंस आपकी स्टोरेज के लिए बेस्ट पिक्चर और वीडियो सेलेक्ट करेगा। और उसके बाद एक वीडियो तैयार भी कर देगा।

Magic Eraser की तरह यूजर्स को एक नए फीचर्स मिलेगा और इस फीचर्स के मदद से वह न्यू क्लीन App टूल की मदद से डिस्ट्रैक्टेड करने वाले ऑब्जेक्ट को भी रिमूव कर सकेगा।

Siri वह भी मिलेगा कई शानदार फीचर्स

AI टेक्नोलॉजी के दुनिया में iPhone की होने जा रहा है एंट्री, एप्पल इंटेलिजेंस के फीचर्स उड़ा देंगे होश

Apple WWDC 2024 इवेंट में आज होंगे बड़े ऐलान, उठेगा iOS 18 और कई नई AI फीचर्स पर पर्दा जान सब कुछ क्या होगा

बता दे की एप्पल के वॉयस असिस्टेंट Siri को भी काफी कुछ बेहतर किया गया है और इसमें नए फीचर्स को शामिल किया गया है। बता दे की अब यूजर्स अपने मैसेज को शेड्यूल भी कर सकेगा और यहां स्क्रीन और अवेयरनेस की मदद से यूजर से मुश्किल टास्क को भी आसानी से कर सकेगा।

बता दे कि इसको लेकर कंपनी ने एक उदाहरण शेयर किया है जहां Siri आपकी एक फोटो में से ड्राइविंग लाइसेंस को सर्च कर सकता है। और लाइसेंस नंबर को कॉपी करके वेबसाइट पर पोस्ट भी कर सकता है। बता दे कि किसी भी ऐप से यूजर से Siri की मदद से मैसेज को ड्राफ्ट कर सकता है और वॉइस Ton को भी चेंज कर सकता है।

इसको भी पढ़े 

अब WhatsApp पर भी मिलेगा ‘ब्लू टिक’ वेरीफिकेशन बैज और ये सर्विस भारत में शुरू भी होने लगा जाने डिटेल में

Apple WWDC 2024 इवेंट में आज होंगे बड़े ऐलान, उठेगा iOS 18 और कई नई AI फीचर्स पर पर्दा जान सब कुछ क्या होगा

घर में लगवा रखा है Wi-Fi तो हो जाओ सावधान! नहीं तो बुरी तरह से फंस जाएंगे आप जान सब कुछ डिटेल में

यही हाल रहा तो सुपरफास्ट ट्रेनों से भी धीरे चलने लगेगा वंदे भारत, 3 साल से लगातार घट रही है रफ्तार जाने आखिर क्या है कारण

Xiaomi लाया बंपर सेल 200MP कैमरा वाला फोन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट जाने नई कीमत

One Plus Open फोन पर मिल रहा है बंपर ऑफर और इस ऑफर के तहत 27 हजार का एक स्मार्ट वॉच फ्री में मिल रहा है।

YouTube ने क्यों Remove कर दिया चाहत फतेह अली खान का गाना ‘Bado Badi’ मिलियंस में थे इसके व्यूज जल्दी से कारण जान लो

75 करोड़ का मोबाइल स्कैन, एक भारतीय युवक ने अमेरिका में किया जबरदस्त ठगी, इसके बाद कुछ ऐसा हुआ

PM मोदी के जीत की खुशी में सभी को मिल रहा है फ्री में रिचार्ज जानिए इस मैसेज के बारे में पूरा हकीकत नहीं तो

Elon Musk ने अपने X प्लेटफार्म पर यूजर्स को पॉर्न वीडियो अपलोड करने का दे दिया इजाजत क्या अब भारत में बंद होगा X 

 

http://India

 

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

 

 

 

Leave a Comment