आप सबको जानकारी के लिए बता दे की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI के मदद से टेक्स्ट और इमेज से वीडियो म्यूजिक सॉन्ग इत्यादि जनरेट कर सकते हैं। और कई लोग AI टेक्नोलॉजी का अलग-अलग क्षेत्र में इस्तेमाल भी कर रहे हैं इसके बाद आप सबको बता दे की कई ऐसे AI टूल है जिसके मदद से यूजर्स एक गाना या फिर म्यूजिक तैयार कर सकता है और कई सारे लोग कर भी रहे हैं।
आप सब कुछ जानकारी के लिए बता दे की अन्य दूसरे जेनरेटिव AI टूल्स की तरह दो ऐसे AI टूल्स है जिसके मदद से यूजर्स म्यूजिक और गाने बनवा सकते हैं। बता दे कि उसमें से पहले टूल का नाम Suno है और दूसरा टूल का नाम Udio है इन दोनों ही AI टूल के मदद से कोई भी यूजर्स गाना म्यूजिक बना सकते हैं।
एक उदाहरण के लिए आप सबको बता दे की Suno AI टूल को आप बोलोगे कि एक सॉन्ग बनाओ जिसमें मेरे पालतू कुत्ते ने मेरा होमवर्क खा लिया है इसके बाद Suno एक ऑडियो फाइल जनरेट कर देगा और इस आउटपुट को Mp3 फाइल फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
AI के मदद से लिखवा सकते हैं लिरिक्स
आप सबको बता दे की इतना ही नहीं यूजर्स चाहे तो Suno AI टूल को बोलकर लिरिक्स लिखवाने के लिए भी कह सकते यानी Suno AI टूल को बोलकर लिरिक्स लिखने के लिए भी कह सकते हैं। हालांकि कई सारे ऐप पर सलाह देते हैं कि जब लिरिक्स और म्यूजिक दोनों को जनरेट करने को कहा जाता है तो वेबसाइट से ज्यादा ऐप बेहतर रिजल्ट देता है। यानि कहने का मतलब की अगर आपको गाने म्यूजिक लिरिक्स क्रिएट करना हो तो आप इसके वेबसाइट पर ना जाकर App के ऊपर जा सकते हैं। म्यूजिक गाने क्रिएट करने में बेहतर होगा
म्यूजिक लिरिक्स क्रिएट करने के बाद उसका मालिक कौन होगा
अब सवाल आता है कि आखिर अलग-अलग AI टूल के मदद से तैयार किया गया म्यूजिक और लिरिक्स का मालिक कौन होगा आखिर उस पर की किसका कॉपीराइट लागू होगा यानी उस म्यूजिक गाने और लिरिक्स पर किसका मालिकाना हक चलेगा यह एक जरूरी सवाल है तो आइए इसके बारे में डिटेल से जानने का प्रयास करते हैं।
AI App के नियम और शर्ट क्या कहता है
आप सबको जानकारी के लिए बता दे कि Suno AI App फ्री और पेड दोनों ही वर्जन मौजूद है जो कि ज्यादातर लोग Suno का फ्री वर्जन इस्तेमाल करते हैं और उसमें Suno उस कंटेंट का मालिकान हक अपने पास रख लेते हैं। यानी हम आसान भाषा में समझे तो जितने भी यूजर Suno AI App के मदद से म्यूजिक के गाने लिरिक्स इत्यादि क्रिएट करता है तो उसका मालिकाना हक Suno AI App अपने पास रख लेता है। हालांकि दोस्तों कई सारे यूजर्स इस प्लेटफार्म के साइड का इस्तेमाल कानूनी दायरे में रहकर करते हैं इसे वे कमर्शियल तौर पर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। साथ ही इसमें Suno को क्रेडिट देना होगा और बता दे की Suno AI App अमेरिका बेस्ट ऐप है।
पेड वर्जन में मिलता है मालिकाना अधिकार
इसके बाद आपको बता दे की अगर कोई यूजर्स Suno AI App का इस्तेमाल पेड वर्जन मे करता है यानी पैसा देकर इस्तेमाल करता है तो उसका मालिक आना हक Suno AI App वाले अपने उस यूजर्स को दे देता है। यानी हम आसान भाषा में समझो तो अगर आप Suno AI App के ऊपर से म्यूजिक, लिरिक्स, गाने क्रिएट पेड वर्जन में करते हैं तो उसका मालिक आप खुद हो जाओगे।
Suno नियम और शर्त Udio से बिल्कुल अलग हैq
आपको बता दे की Udio AI App अपने जेनरेटिव कंटेंट पर किसी भी तरह का मालिकाना हक का क्लेम नहीं करता है। साथ ही वह अपने यूजर्स को आजादी दे देता है के यूजर्स जितना अच्छा है उतना मन चाहे इस्तेमाल करें। यानी हम आसान भाषा में समझे तो Udio AI App के ऊपर से जितने भी म्यूजिक, लिरिक्स, गाने इत्यादि क्रिएट करेंगे तो उसका मालिक आप खुद ही रहोगे। इसीलिए आप सबको जानकारी के लिए बता देता हूं कि आप किसी भी AI सॉफ्टवेयर App के ऊपर से म्यूजिक, गाने, लिरिक्स इत्यादि क्रिएट करने से पहले उसका नियम और शर्ट पढ़ लिया करें।
अलग-अलग देश में अलग-अलग कानून है
बता दे की अलग-अलग देश में कॉपीराइट को लेकर अलग-अलग कानून बना हुआ है कई देशों में अभी जेनरेटिव AI से जनरेट होने वाले कंटेंट पर नियम कानून बनाने की दिशा में काम हो रहा है। बता दे कि अमेरिका में अगर कोई भी व्यक्ति अमेरिकन सिंगर की आवाज का इस्तेमाल किसी गाने या फिर किसी दूसरे कांटेक्ट में करते हैं तो यह एक सिंगर के साथ धोखाधड़ी है। और वह आप पर केस भी कर सकता है।
गाने और म्यूजिक को यूट्यूब के ऊपर अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं
इसके बाद आप सबको जानकारी के लिए बता दे कि अगर आप किसी भी AI टूल से यानी Udio या Suno से गाने, म्यूजिक, लिरिक्स इत्यादि क्रिकेट करते हैं और उसका मालिकना हक आपको मिल जाता है। तो आप उसे म्यूजिक गाने को यूट्यूब के ऊपर अपलोड करके पैसा कमा सकते हैं इससे आपके गाने म्यूजिक के ऊपर कॉपीराइट आने का प्रॉब्लम खत्म हो जाएगा
इसको भी पढ़े
Poco F6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च से पहले ही अनबॉक्सिंग हो गया, 50MP कैमरा के साथ मात्र इतने रुपए में
Redmi ने लॉन्च किया गरीबों के लिए 50MP कैमरा वाला Note 13R, कीमत और फीचर्स जानकर पागल हो जाओगे
Samsung ने लांच किया AI टेक्नोलॉजी वाला फ्रिज, स्क्रीन और कैमरा भी इस्तेमाल किया गया है
Moto ने लॉन्च किया गरीबों के लिए 50MP सेल्फी कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन कीमत जानकर पागल हो जाओगे
आखिर कौन है प्रफुल्ल धारीवाल, जिन्होंने GPT 4o को बनाया है Sam Altman ने किया तारीफ
Fraud का नया तरीका रिटायर्ड इंजीनियर ने खुद ट्रांसफर कर दिया 1.6 करोड़ रुपया आखिर ये कैसे हो गया
भारत सरकार ने दिया वार्निंग Google और Apple यूजर्स फटाफट कर ले ये काम नहीं तो सब लूट जाएगा
POCO लॉन्च करने जा रहा है गरीबों के लिए दमदार 5G फोन, Flipkart पर होगा सेल कीमत जानकर होश उड़ जाएंगे
Amazon से खरीदा 1 लाख का लैपटॉप डिलीवरी होने के बाद उड़ गया होश, वायरल वीडियो हुआ खुलासा
अब दुनिया का पहला 6G डिवाइस होने जा रहा है लॉन्च, 5G से 20 गुना ज्यादा स्पीड मिलेगा जाने डिटेल में