आप सबको जानकारी के लिए बता दे की Amazon से हाल ही में एक सेल खत्म हुआ है। और उस सेल के दौरान ना जाने कितने लोगों ने अपने मनचाहा प्रोडक्ट को ऑर्डर किया था। ऐसे ही एक आर्डर रोहन दास नाम के व्यक्ति ने भी किया था। जब 1 लाख रुपए का लैपटॉप उसके यानी रोहन दास के घर डिलीवरी हुआ तो देखकर एकदम से होश उड़ गया इसके बाद रोहन दास ने सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। और वह वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।
आप सबको जानकारी के लिए बता दे कि रोहन दास नाम के व्यक्ति ने 30 अप्रैल को अमेजॉन से एक लैपटॉप आर्डर किया था जिसका कीमत 1 lakh है। इसके बाद 7 मई को वह आर्डर रोहन दास के घर डिलीवरी हुआ। आइए इन सभी मामला के बारे में पूरे विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं कि आखिर आगे क्या हुआ।
Go First को लगा बड़ा झटका! दिल्ली हाईकोर्ट ने Total 54 विमान का रजिस्ट्रेशन रद्द कर दिया
लैपटॉप को Lenovo की ऑफिशल वेबसाइट पर चेक किया वारंटी
राहुल दास ने जब अपने उस लैपटॉप की वारंटी लेनेवो की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर चेक किया तो उसके आंख खुलने की खुली ही रह गई। वारंटी चेक करने के बाद राहुल दास को पता चला कि उसके लैपटॉप की वारंटी दिसंबर 2023 से ही शुरू हो चुका है। यानी एक साल पहले से यह लैपटॉप इस्तेमाल किए जाने वाले प्रोडक्ट है। यानी हम आसान भाषा में समझे तो राहुल दास के लैपटॉप का वारंटी 6 महीना खत्म भी हो चुका है। जबकि वह लैपटॉप आज से एक हफ्ता पहले ऑर्डर किया था।
लैपटॉप को लेकर काफी निराश हुआ शॉपिंग करने से पहले एक बार सोचे
राहुल दास ने अपने उस वीडियो में बताया है कि वह लैपटॉप को लेकर काफी ज्यादा निराश हैं। उन्होंने सभी लोगों को बताया कि अमेजॉन से कोई भी प्रोडक्ट या सामान खरीदने से पहले सावधान रहे। ऑर्डर करने से पहले कई बार सोच यानी रोहन दास ने लोगों को बताया कि कोई भी प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं। तो आप स्टोर के पास जाकर खरीद सकते हैं। इससे आपका ही फायदा होगा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के ऑफर के लालच में ना आए।
अब Mobile चोरी होने के बाद भी खोज सकोगे Android 15 में आ रहा है नए फीचर्स जाने डिटेल में
सोशल मीडिया पर लिखा पोस्ट और वीडियो हुआ वायरल
बता दे कि राहुल दास ने अपने पोस्ट का टाइटल अमेजॉन का स्कैन दिया यानी अपने वीडियो के टाइटल में अमेजॉन स्कैन लिख दिया। इसके बाद इस पोस्ट ने लोगों का ध्यान खींचा और फिर एकदम से इस पर कमेंट की बाढ़ आने लगा। यानी उस वीडियो के ऊपर लोग ज्यादा इंटरेस्ट दिखने लगे इसके बाद कई सारे यूजर्स ने कहा कि अमेजॉन के खिलाफ लीगल एक्शन लेना चाहिए। और कई यूजर्स ने लिखा कि उन्हें कंज्यूमर कोर्ट तक इस मामले को ले जाना चाहिए।
रोहन दास का पोस्ट और वायरल वीडियो
I Was Scammed By Amazon!@amazonIN selling used products as new.
Today I received a "new" laptop from Amazon, but it had already been used and the warranty started in December 2023.@Lenovo @Lenovo_in pic.twitter.com/TI8spJffgm
— Rohan Das (@rohaninvestor) May 7, 2024
अमेजॉन ने दिया सफाई और मांगा माफी
आप सबको बता दे की अमेजॉन ने इस मामले को लेकर जवाब दिया और इसको लेकर राहुल दास से माफी भी मांगी। साथ ही इस मामले की जांच करने को कहा रोहन दास ने लेनेवो का रिस्पांस भी शेयर किया जिसमें लेनेवो की ऑफिशियल टीम ने साफ-साफ बोला कि वह मैन्युफैक्चरिंग डेट को मेंटेन करके रखते हैं। लेकिन वारंटी की शुरुआत कस्टमर के परचेज डेट के साथ ही शुरू होती है। यानी लेनेवो कंपनी की ऑफीशियली टीम ने जवाब दिया कि वह अपने प्रोडक्ट के डेट को मेंटेन करके रखते हैं और फिर उन्होंने बताया कि किसी भी डिवाइस का वारंटी कस्टमर को खरीदारी करने के बाद शुरू होता है।
ऑनलाइन शॉपिंग करते समय रख ध्यान
बता दे की ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोगों के लिए यह एक जरूरी सीख है। कई लोग वारंटी इत्यादि को इंटरनेट पर चेक नहीं करते हैं तो वह लोग इसमें ठगे जाते हैं। इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान हमेशा ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए।
इसको भी विस्तार से पढ़े
जबरदस्त लॉटरी पुराना AC देकर नया 5 स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर AC घर लाए कैसे जाने डिटेल में
इस कंपनी ने लॉन्च किया गरीबों के लिए सस्ता QLED Smart TV जाने कीमत और फीचर्स के बारे में
Nothing लॉन्च करने जा रहा है रोड छाप गरीबों के लिए सस्ता स्मार्टफोन जाने इसके कीमत और फीचर्स
जबरदस्त लॉटरी पुराना AC देकर नया 5 स्टार रेटिंग वाला एयर कंडीशनर AC घर लाए कैसे जाने डिटेल में
Google Pixel 8a फोन भारत में लॉन्च होते ही 4 हजार का डिस्काउंट, जाने इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में
फोन में मात्र एक सेटिंग कर लो, चोर आपके फोन को खुद लौटा देंगे ऐसा नहीं हुआ तो हमारा नाम बदल देना
सोना अचानक इतना सस्ता हो गया, इतने हजार रुपया तक घट गया कीमत फटाफट चेक करें लेटेस्ट रेट
हर दिन बचाए सिर्फ 250 रुपए आपको मिलेगा 24 लाख रुपया, सरकार का ये स्कीम आपको बना देगा लखपति
25 साल बाद फिर से लॉन्च होने जा रहा है Nokia 3210 इसके फीचर्स और कीमत जानकार हो जाओगे हैरान
Apple ने किया बड़ी कार्रवाई! Apple Store से रिमूव किया गया न्यूड (नंगा) फोटो बनाने वाला AI App
61 घंटे बाद चालू हुआ Sonu Sood का WhatsApp अकाउंट, आखिर उनका का WhatsApp अकाउंट क्यों ब्लॉक
Elon Musk भारत आने का प्लान ठुकराकर! चीन क्यों पहुंचा आखिर Tesla को लेकर क्या है प्लान
Swiggy को लगा बड़ा झटका! 187 रुपए की आइसक्रीम डिलीवर ना करने पर 5 हजार देना पड़ गया