Apple ने किया जबरदस्त ऐलान अब iPhone में भी मिलेगा Call Recording का ऑप्शन ये है आसान तरीका

Apple ने किया जबरदस्त ऐलान अब iPhone में भी मिलेगा Call Recording का ऑप्शन ये है आसान तरीका
Apple ने किया जबरदस्त ऐलान अब iPhone में भी मिलेगा Call Recording का ऑप्शन ये है आसान तरीका
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

आप सबको जानकारी के लिए बता दे की 10 जून को हुए Apple WWDC 2024 इवेंट के दौरान कई सारे प्रमुख फीचर्स के बारे में ऐलान किया गया। और बता दे की एप्पल कंपनी ने IOS 18 से लेकर एप्पल इंटेलिजेंट तक के बारे में इस इवेंट के दौरान जानकारी दिया हालांकि दोस्तों इस इवेंट के पूरे कार्यक्रम में सबसे प्रमुख टॉपिक iPhone पर कॉल रिकॉर्डिंग का आना है। यानी iPhone में कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन इनेबल करना है यानी अब आईफोन में भी यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलेगा।

इसके बाद आपको बता दे की एप्पल कंपनी ने AI कॉल रिकॉर्डिंग का भी फीचर्स जोड़ा है यानी इस फीचर्स को सीधे-सीधे iPhone एप्स ही एक्सेस किया जा सकेगा। बता दे कि इस फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए यूजर्स को किसी दूसरे App का जरूरत नहीं पड़ेगा यानी यूजर कॉल रिकॉर्डिंग वाले फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए दूसरा कोई App का जरूरत नहीं पड़ेगा। इसके बाद आपको बता दे की आईफोन पर कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर्स इससे पहले नहीं मिलता था जिसकी वजह से कई यूजर्स परेशान हुआ करते थे।

यूजर्स के प्राइवेसी का भी रखा गया है ध्यान

Apple ने किया जबरदस्त ऐलान अब iPhone में भी मिलेगा Call Recording का ऑप्शन ये है आसान तरीका

iPhone और Apple Watch यूजर्स को लगा बड़ा झटका, कंपनी ने पॉलिसी में किया बदलाव अब इस काम के लिए देने होंगे पैसा

 

आपको जानकारी के लिए बता दे की एप्पल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर Craig Federighi ने इस फीचर्स के बारे में उस इवेंट के दौरान जानकारी दिया था कि जल्द ही आईफोन के सभी यूजर्स को कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन end और Mute बटन के साथ मिलेगा। और बता दे की कंपनी ने अपने यूजर्स के प्राइवेसी का भी ध्यान रखा है।

जैसे ही कोई कॉल रिकॉर्डिंग ऑन करता है तो दूसरी पार्टी को उसके बारे में जानकारी मिल जाता है। बता दे की यह फीचर्स एंड्रॉयड में मिलने वाले कॉल रिकॉर्डिंग फीचर्स की तरह ही काम करता है। अगर आप गूगल का फोन ऐप यूज करेंगे तो उसमें भी कॉल रिकॉर्डिंग करने पर दूसरे यूजर्स की इसकी जानकारी मिल जाता है।

इसमें कई दूसरे फीचर्स भी जुड़ा है

हालांकि दोस्तों इस बात का जानकारी नहीं मिला है कि कॉल रिकॉर्डिंग या उसके नोटिफिकेशन का फीचर सिर्फ आईफोन से आईफोन पर ही काम करेगा या सभी फोन पर काम करेगा। बता दे कि इस कॉल रिकॉर्डिंग को आप कॉल खत्म होने के बाद Notes App से एक्सेस कर सकेंगे।

बता दे की इसके अलावा एप्पल कंपनी ने अब Chat GPT को Siri के साथ इंटीग्रेटेड कर दिया है। अगर आप किसी सवाल का जवाब Chat GPT से Siri की मदद से पूछताछ कर सकेंगे। हालांकि दोस्तों इस फीचर्स को इस्तेमाल करने के लिए आपको हर बार Siri को Chat GPT इस्तेमाल करने की परमिशन देना होगा। और बता दे की इसके बाद जल्द ही यूजर्स iOS 18 के साथ इन फीचर्स को एक्सेस कर सकेंगे।

इसको भी पढ़े 

Apple ने किया जबरदस्त ऐलान अब iPhone में भी मिलेगा Call Recording का ऑप्शन ये है आसान तरीका

 

Samsung ने लॉन्च किया भारत में प्रीमियम TV, मात्र इतनी कीमत में जाने सब कुछ डिटेल में

Elon Musk का बड़ा ऐलान ऑफिस में कोई नहीं ले जाएगा iPhone और Macbook आखिर क्या है पूरा मामला

Nokia 3210 फोन भारत में हुआ लॉन्च इसमें YouTube से लेकर UPI तक चला सकते हैं कीमत मात्र 3999 रुपया 

आप बार-बार Call Drop से परेशान होते हैं तो ये टिप्स अपनाए, जिंदगी भर के लिए दूर हो जाएगा समस्या

आप बार-बार Call Drop से परेशान होते हैं तो ये टिप्स अपनाए, जिंदगी भर के लिए दूर हो जाएगा समस्या

AI टेक्नोलॉजी के दुनिया में iPhone की होने जा रहा है एंट्री, एप्पल इंटेलिजेंस के फीचर्स उड़ा देंगे होश

अब WhatsApp पर भी मिलेगा ‘ब्लू टिक’ वेरीफिकेशन बैज और ये सर्विस भारत में शुरू भी होने लगा जाने डिटेल में

Apple WWDC 2024 इवेंट में आज होंगे बड़े ऐलान, उठेगा iOS 18 और कई नई AI फीचर्स पर पर्दा जान सब कुछ क्या होगा

घर में लगवा रखा है Wi-Fi तो हो जाओ सावधान! नहीं तो बुरी तरह से फंस जाएंगे आप जान सब कुछ डिटेल में

यही हाल रहा तो सुपरफास्ट ट्रेनों से भी धीरे चलने लगेगा वंदे भारत, 3 साल से लगातार घट रही है रफ्तार जाने आखिर क्या है कारण

 

http://India

 

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

Apple Apple Apple Apple Apple Apple Apple

 

Leave a Comment