आप सबको जानकारी के लिए बता दे कि एप्पल कंपनी का एक बड़ा इवेंट शुरू होने जा रहा है जिसका नाम Apple Worldwide Developers Conference है। साथ ही आपको बता दे कि आज के इस इवेंट में AI टेक्नोलॉजी को लेकर कई बड़े ऐलान होने वाला है। और इसके साथ ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 18 और उसके फीचर्स के बारे में बताया जाएगा। बता दे कि भारतीय समय अनुसार एप्पल कंपनी का यह इवेंट सोमवार को रात में 10:30 शुरू होगा। यानी आज रात 10:30 पर ये इवेंट शुरू होगा।
कई सारे मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि आज एप्पल कंपनी अपने इवेंट में दिखाएगा कि वह कैसे एप्स के साथ AI को इंटीग्रेटेड करेगा। आप सबको बता दे की कंपनी का यह पहला Apple WWDC 2024 इवेंट होगा जहां पर AI शब्द का इस्तेमाल किया जा सकता है। बता दे की एप्पल कंपनी AI को अपने कोर प्रोडक्ट में इस्तेमाल कर सकता है और अपने आईफोन में नए फीचर्स को भी शामिल कर सकता है। यानी हम आसान भाषा में समझो तो एप्पल कंपनी अपने इस इवेंट के दौरान AI टेक्नोलॉजी पर खूब ज्यादा चर्चा करेगा और अपने लेटेस्ट आईफोन में भी AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकता है।
iOS को लेकर हो सकता है बड़े-बड़े दावे
इसके बाद आप सबको बता दे की iOS 18 और iPhone का नेक्स्ट अपडेट है। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि इस इवेंट में iOS का अब तक का सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है जिसमें बड़े स्तर पर AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जाएगा।
इसके बाद Siri में भी नए फीचर्स देखने को मिल सकता है बता दे की AI टेक्नोलॉजी के मदद से ज्यादा कंपलेक्स टास्क को कंप्लीट कर सकेगा। और इसमें एडिटिंग फोटो, ऑटो डिलीट इमेज और नोटिफिकेशन सम्मराइज भी शामिल किया जाएगा।
अब इन सभी ऐप में मिलेगा AI फीचर्स
- आप सबको बता दे की Safari वेब ब्राउज़र में भी इंटेलीजेंट सर्च फीचर्स रिजल्ट का ऑप्शन मिलेगा
- इसके बाद Notes ऐप में भी ऑटोमेटिक समरी जेनरेट ऑप्शन होगा
- और फिर इसके बाद Voice Memo मैं भी यूजर्स को ट्रांसक्रिप्शन की सुविधा मिलेगा
- और फिर इसके बाद Massages में यूजर्स को कस्टम AI जेनरेटेड इमोजी का ऑप्शन मिलेगा।
iPhone Home स्क्रीन पर मिलेगा ज्यादा छूट
आप सबको जानकारी के लिए बता दे की एप्पल कंपनी पहले ही कह चुका है कि वे iPhone Home पर रेस्ट्रिक्शन को कम करेगा। तो ऐसे में यूजर्स जहां चाहेगा वहा ICON और Widget को जगह दे सकता है। साथ ही यूजर्स को नया वॉलपेपर का पैक भी मिलेगा।
iPad OS से लेकर Vision OS तक हर जगह मिलेगा AI
AI फीचर्स कई जगह देखने को मिल सकता है कोर एप्स जैसे और Xcode को AI असिस्टेंट का फीचर्स भी मिलेगा। जो कि बेहतर प्रोडक्टिविटी में फायदा देगा। बता दे की एप्पल का मकसद यह देखना है कि AI कैसे यूजर्स एक्सपीरियंस को कैसे बेहतर करता है।
Open AI के साथ Apple का पार्टनरशिप
बता दे की कुछ दिन पहले की रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा था कि ऐपल ने Open AI के साथ साझेदारी किया है यानी पार्टनरशिप किया है कि इसमें Chat GPT की पावर को iOS को शामिल करना चाहता है। और आज होने वाले Apple WWDC 2024 इवेंट के दौरान इस पार्टनरशिप और कई लेटेस्ट फीचर्स का ऐलान किया जा सकता है। बता दे कि इस डील की मकसद से एप्पल कंपनी गूगल कंपनी का मुकाबला करना चाहता है जो कि पहले ही इस रेस में एप्पल कंपनी आगे निकल चुका है।
इसको भी पढ़े
घर में लगवा रखा है Wi-Fi तो हो जाओ सावधान! नहीं तो बुरी तरह से फंस जाएंगे आप जान सब कुछ डिटेल में
डेटा चोरी का आरोप लगाने के बाद WhatsApp के हेड ने Elon Musk को दिया जबरदस्त जवाब कहां पहले भी
लो कंपनी ने सस्ते में कर दिया 12GB RAM और 50MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन अब रह गया मात्र इतनी कीमत
मात्र 10 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ जबरदस्त स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ
साइबर फ्रॉड के ऊपर बड़ा एक्शन, भारत सरकार ने सभी फेक इंटरनेशनल कॉल को रोकने के लिए कहा
मात्र 7 हजार से भी कम कीमत पर मोटोरोला ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन 50MP कैमरा के साथ जाने सब कुछ
Google IO 2014 : गूगल का बहुत बड़ा इवेंट, सभी यूजर्स को मिलेगा Gemini 1.5 Pro का पावर
Apple WWDC 2024 Apple WWDC 2024 Apple WWDC 2024 Apple WWDC 2024 Apple WWDC 2024 Apple WWDC 2024 Apple WWDC 2024