फोन में मात्र एक सेटिंग कर लो, चोर आपके फोन को खुद लौटा देंगे ऐसा नहीं हुआ तो हमारा नाम बदल देना
आप सब को जानकारी के लिए बता दे की Whatsapp मैसेजिंग एप एक बार फिर से चर्चा में आ रहा है बता दे कि इस बार एलोन मस्क ने दुनिया के सबसे पॉप्युलर मैसेजिंग यानी Whatsapp ऐप पर गंभीर आरोप लगाया है। इसके बाद से सभी Whatsapp यूजर्स को अपने डेटा को लेकर चिंता होने लगा है। दरअसल दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक के एलोन मस्क ने Whatsapp पर आरोप लगाया है कि वह डेली रात में सभी यूजर्स के डेटा को ट्रांसफर करता है। यानी हम आसान भाषा में समझे तो एलोन मस्क ने Whatsapp के ऊपर आरोप लगाया है कि Whatsapp अपने सभी यूजर्स के डेटा को प्रतिदिन दूसरे प्लेटफार्म के साथ ट्रांसफर करता है।
बता दे की X प्लेटफार्म यानी (पुराना नाम ट्विटर) का एक यूजर्स X प्लेटफार्म का पुराना कर्मचारी भी रह चुका है। उन्होंने पोस्ट करके बताया है कि इसमें 12 घंटे की न्यूज़ का रीकैप था और इसमें 9वे नंबर पर लिखा था कि Whatsapp रात में अपने सभी यूजर्स का डेटा को एक्सेस करता है जिसका एनालाइज किया जाता है। और विज्ञापन के लिए उनका इस्तेमाल करता है यानी आसान भाषा में समझे तो Whatsapp अपने यूजर्स के डेटा को चुरा कर दूसरे प्लेटफार्म को शेयर करता है यानी बेचता है और वह प्लैटफॉर्म उस डेटा को विज्ञापन में इस्तेमाल करता है।
एलोन मस्क का पोस्ट
WhatsApp exports your user data every night.
Some people still think it is secure. https://t.co/LxDs7t7HSv
— Elon Musk (@elonmusk) May 25, 2024
बता दे की एलोन मस्क ने उस पोस्ट को अपने X प्लेटफार्म अकाउंट के जरिए शेयर किया और उन्होंने लोगों को कहा कि। Whatsapp कंपनी अपने यूजर्स का डेटा प्रतिदिन रात को दूसरे प्लेटफार्म के साथ शेयर करता है। और कई लोग अभी भी सोचते हैं कि ये सेफ है। यानी एलोन मस्क के अनुसार व्हाट्सएप प्लेटफार्म भी किसी भी यूजर्स के लिए सेफ नहीं है यहां पर भी उनका प्राइवेसी चुराया जा रहा है।
इससे पहले भी Meta की आलोचना कर चुके हैं
बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब एलोन मस्क ने Meta कंपनी का आलोचना किया है यानी व्हाट्सएप के सामने आलोचना किया है। बता दे कि इससे पहले भी यानी एलोन मस्क ने इस महीने की शुरुआत में ही मेटा को इस महीने की शुरुआत में उनके विज्ञापन प्रैक्टिस के चलते आलोचना किया था। और एलोन मस्क ने Meta कंपनी को सुपर लालची बताया था। यानी एलोन मस्क ने Meta कंपनी का मजाक उड़ाते हुए उनको ललची भी बोला था।
X प्लेटफार्म पर ढेर सारे यूजर्स का कमेंट आने लगा
बता दे कि जैसे ही एलोन मस्क ने अपने पोस्ट के सहायता से व्हाट्सएप के ऊपर आरोप लगाया। उसके बाद से ही X प्लेटफार्म पर ढेर सारे यूजर्स कमेंट करने लगे लोग। और सभी यूजर्स अलग-अलग तरीके से व्हाट्सएप की आलोचना करने लगे। हालांकि इस दौरान कई लोग उसके साथ भी नजर आ रहे हैं यानी जितने भी यूजर्स X प्लेटफार्म पर कमेंट कर रहे हैं उनमें से ज्यादातर यूजर्स एलोन मस्क का साथ दे रहे हैं। और व्हाट्सएप की पॉलिसी को गलत बता रहे हैं। हालांकि अभी तक व्हाट्सएप कंपनी के तरफ से इतने सारे सब कुछ बीत जाने के बाद भी कोई बयान नहीं आया है।
इसको भी पढ़े
क्या मुरादाबाद के रहने वाले सबीह खान बनेंगे Apple के अगले CEO, Tim Cook को कौन करेगा रिप्लेस
Samsung लॉन्च करने जा रहा है स्मार्ट रिंग, कीमत और फीचर्स जानकर होश उड़ जाएंगे जाने डिटेल में
Poco ने लॉन्च किया गरीब और अमीरों के लिए जबरदस्त फोन, कीमत और फीचर्स जानकर आपके होश हो जाएंगे
क्या मुरादाबाद के रहने वाले सबीह खान बनेंगे Apple के अगले CEO, Tim Cook को कौन करेगा रिप्लेस
अब OTP फ्रॉड से बचाएगा Android 15, गूगल ने खोज लिया स्कैम को रोकने का तरीका जाने कैसे
Microsoft ने लॉन्च किया Copilot + PC, Apple के Macbook Air M3 डिवाइस से 58% फास्ट चलेगा
Dyson ने लॉन्च किया अपना पहला वेट फ्लोर क्लीनर Wash G1, करेगा रोबोट की तरह सफाई जाने कीमत
Vivo ने लॉन्च किया चांद का फोटो खींचने के लिए 200MP कैमरा वाला दमदार 5G फोन किमत जानकार मर
Microsoft ने लॉन्च किया Copilot + PC, Apple के Macbook Air M3 डिवाइस से 58% फास्ट चलेगा
iPhone को अपडेट करते ही 14 साल का पुराना फोटो वापस आ गया, डिलीट करने पर भी नहीं हो रहा है रिमूव