दोस्तों आप सबको जानकारी के लिए बता दे की सोशल मीडिया फेसबुक कंपनी की कई सर्विस 1 घंटे से ज्यादा वक्त के लिए डाउन रहा। बता दे की फेसबुक और इंस्टाग्राम दोनों ही प्लेटफार्म को यूजर्स कुछ समय के लिए एक्सेस नहीं कर पा रहे थे। यानी हम आसान भाषा में समझे तो फेसबुक और इंस्टाग्राम को यूजर्स जैसे ही ओपन किया तो ओपन नहीं हो रहा था। यहां तक यूजर्स का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट पहले की तरह ओपन करता था तो ओपन नहीं हो रहा था और खुद-ब-खुद logout हो जा रहा था। हालांकि दोस्तों फेसबुक और इंस्टाग्राम पर जो पहले प्रॉब्लम था वह अब धीरे-धीरे ठीक हो रहा है। यानी फेसबुक की सर्विसेज अब धीरे-धीरे पटरी पर आ रहे हैं।
अब यूजर्स वापस अपने अकाउंट को एक्सेस कर पा रहे हैं। बता दे की फेसबुक ने अपने कंपनी की सर्विसेज के डाउन होने की कोई वजह नहीं बताई है। साथ ही आप सबको बता दे की फेसबुक को जितने भी यूजर्स ओपन कर रहा था उन सब का अकाउंट ओपन नहीं हो रहा था। बल्कि लॉगआउट हो चुका था। जबकि इंस्टाग्राम पर प्रॉब्लम यह था कि उसके ऊपर कई फीचर्स कम नहीं कर रहे थे।
बता दे की फेसबुक यूजर्स अपने फेसबुक अकाउंट को लोगिन करने की कोशिश कर रहा था तो उन्हें वेरिफिकेशन code नहीं मिल रहे थे। इसके बाद इन फेसबुक प्लेटफार्म के डाउन होने के बाद तमाम यूजर्स दूसरे प्लेटफार्म पर शिकायत करने चले गए जैसे उदाहरण के लिए बता दो सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म यानी ट्विटर पर फेसबुक का शिकायत करने चले गए। और साथ ही आपको बता दे कि सोशल मीडिया X प्लेटफार्म पर मीम्स पोस्ट कर रहे थे फेसबुक ओपन ना होने को लेकर।
ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था फेसबुक डाउन
दोस्तों आप सबको बता दे कि सोशल मीडिया X प्लेटफॉर्म पर यानी ट्विटर पर इंस्टाग्राम डाउन और फेसबुक डाउन दोनों ही कीवर्ड ट्रेंड कर रहा था। लोगों ने X प्लेटफॉर्म पर लिखा था कि इंस्टाग्राम डाउन है या नहीं इसे चेक करने के लिए X यूज करना पड़ रहा।
इसके बाद कुछ लोग फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को फोटो शेयर कर रहे थे इस तरह के तमाम मीम्स सोशल मीडिया X प्लेटफार्म के ऊपर भरा पड़ा था। बता दे की शर्क टैंक इंडिया के जज और shaadi.com के फाउंडर अनुपम मित्तल ने भी फेसबुक डाउन होने का पोस्ट किया था X प्लेटफार्म के ऊपर उन्होंने X प्लेटफार्म पर लिखा था। कि ऐसा लगता है कि फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग के ऊपर शादी का हैंगओवर है। कोई उसे टैग करो ताकि वह उठ सके। और इन दोनों अनुपम मित्तल तमाम कंपनियों के खिलाफ खुलकर अपनी बात रख रहे थे। बता दे की कुछ वक्त पहले अनुपम मित्तल ने गूगल को नए ईस्ट इंडिया कंपनी बताया था।
क्या है फेसबुक कंपनी का कहना
बंदूक की गोली से भी तेज आवाज करती है ये मछली मात्र चींटी जितना बड़ा है वैज्ञानिक हो गए हैरान
फेसबुक डाउन होने की कोई वजह सामने नहीं आई है हालांकि कंपनी ने अपना आधिकारिक बयान जरूर जारी किया है। दोस्तों फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरंट कंपनी Meta ने लिखा कि हमें पता है कि लोगों को फेसबुक की सर्विस एक्सेस करने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। हम इस पर काम कर रहे हैं यानी फेसबुक ने अपने यूजर्स को बोला कि हमें पता है कि थोड़ी देर के लिए फेसबुक की सर्विस डाउन हो चुका था। लेकिन हम इस पर काम कर रहे हैं।
इसको भी पढ़े
Gmail को गांड मारने आ रहा है Xmail क्या अब Google को टक्कर देगा Elon Musk
Lenovo लॉन्च किया दुनिया का पहला ट्रांसपेरेंट स्क्रीन वाला लैपटॉप देख पाओगे डिस्प्ले के आर पा
Cyber Criminals अब मिंटो में पकड़ने के लिए पुलिस ने लॉन्च किया AI Chatbot जाने डिटेल में
Dubai के अंदर बैठकर किया भारत में 3 करोड़ 70 लाख की साइबर ठगी और फांसी हुआ एक मजदूर का
अब Swiggy करेगा ट्रेन में फूड डिलीवरी सीट पर मिलेगा आपका फेवरेट खाना
Doctor मोटा पैसा कमाने के लालच में 24 Lakh रुपए का फ्रॉड करवा लिया जाने डिटेल में
Gmail को गांड मारने आ रहा है Xmail क्या अब Google को टक्कर देगा Elon Musk
Truecaller में आया नया फीचर्स लोग जानकार हो गए हैरान iPhone और Android दोनों में करेगा काम
WhatsApp ने लॉन्च किया यूजर्स के लिए गांड फाड़ फीचर्स लोग जानकर हो गए हैरान जाने डिटेल में
Google ने लिया बड़ा एक्शन kuku FM सहित Total 10 App को हमेशा के लिए गांड फाड़ दिया जाने डिटेल में
बर्फ के अंदर 11,811 फीट गहरा गड्ढा क्यों खोदने जा रहा है चीन जानकार हो जाओगे हैरान जाने डिटेल में
Tata Group ने हैरान कर देने वाला फैसला लिया सेमीकंडक्टर का प्लांट भारत के अंदर लगने जा रहा है