Jio यूजर्स के लिए मुकेश अंबानी ने खोला 5G इंटरनेट का खजाना, अब कम कीमतों में फटाफट चलेगा नेट 

Jio यूजर्स के लिए मुकेश अंबानी ने खोला 5G इंटरनेट का खजाना, अब कम कीमतों में फटाफट चलेगा नेट 
Jio यूजर्स के लिए मुकेश अंबानी ने खोला 5G इंटरनेट का खजाना, अब कम कीमतों में फटाफट चलेगा नेट 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

 

आप सबको जानकारी के लिए बता दे कि रिलायंस इंडस्ट्री जिओ के मालिक और एशिया देश के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी ने अपने Jio यूजर्स के लिए कम कीमतों में 5G इंटरनेट का खजाना खोल दिया है। यानी हम आसान भाषा में समझे तो अब मुकेश अंबानी ने अपने सभी Jio यूजर्स के लिए 5G इंटरनेट का खजाना खोल दिया है। बता दे की हाल ही में उसकी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस। Jio ने अपनी प्रीपेड प्लान की कीमत में बढ़ोतरी कर दिया था। यानी जिओ कंपनी ने अपने सभी प्लान का रेट बढ़ा दिया था खाने का मतलब सभी टेलीकॉम कंपनी ने एक साथ अपने प्लान में बढ़ोतरी करते हुए 12.5 परसेंट से लेकर 25 परसेंट तक महंगा कर दिया था। जिसके कारण यूजर्स काफी ज्यादा परेशान हो रहे थे। इसीलिए jio कंपनी ने कम कीमतों में अपने यूजर्स को 5G इंटरनेट देने के लिए एक नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है।

क्या है प्लान और कहां मिलेगा

Jio यूजर्स के लिए मुकेश अंबानी ने खोला 5G इंटरनेट का खजाना, अब कम कीमतों में फटाफट चलेगा नेट 

भारत में सैटलाइट इंटरनेट लगाएगी एलोन मस्क अब बिना सिम कार्ड के चलेगा इंटरनेट और कॉलिंग

 

आप सबको बताने की यह प्लान उस यूजर्स के लिए है जिनके पास पहले से ही 1GB या 1.5GB डाटा वाला प्रीपेड प्लान है। यानी आप सबको बता दे कि यह प्लान उन यूजर्स के लिए काम करेगा जो यूजर्स पहले से ही 1GB डाटा प्रतिदिन या 1.5GB डाटा प्रतिदिन वाला रिचार्ज करवाया होगा। बता दे कि यह नए प्लान जिओ के वेबसाइट True Unlimited Upgrade सेक्शन में मिलेगा। बता दे कि इन सभी प्लान का कीमत है 51 रुपया ₹101 और ₹151 है लेकिन यह प्लान 479 रुपया और 1899 रुपया के प्रीपेड प्लान के साथ काम नहीं करेगा। बल्कि ये प्लान 299 रुपया और 349 रुपया के प्लान में काम करेगा। बता दे की 51 रुपए वाले प्लान में आपको 3GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा। और वही ₹101 वाले रिचार्ज प्लान में आपको 6GB 4G डाटा और अनलिमिटेड 5G डाटा मिलेगा। इसके बाद वही 151 रुपए के रिचार्ज प्लान में आपको 9GB 4G डेटा और अनलिमिटेड 5G डेटा का सुविधा मिलेगा।

यह प्लान किस न्यूज़ के लिए फायदेमंद है

Jio यूजर्स के लिए मुकेश अंबानी ने खोला 5G इंटरनेट का खजाना, अब कम कीमतों में फटाफट चलेगा नेट 

अब नया टेलीकॉम कानून हुआ लागू सिम कार्ड से लेकर टावर लगाने तक हुआ कई सारे बदलाव जान सब कुछ डिटेल में

 

आपको बताने की अगर आपके पास Jio का 2GB या उससे ज्यादा डाटा वाला प्लान है तो आपको 5G इंटरनेट मिल रहा होगा। लेकिन जिन यूजर्स के पास 1GB या 1.5GB डेटा वाला प्लान है उन्हें 5G इंटरनेट का फायदा नहीं मिलता है। तो इसीलिए जियो कंपनी ने इन्हीं सब यूजर्स को 5G इंटरनेट का फायदा देने के लिए 5G डाटा बूस्टर प्लान लॉन्च किया है। बता दे कि इन सभी प्लान में अलग से कोई वैलिडिटी नहीं मिलती है बल्कि यह पुराने प्लान के साथ ही काम करता है और इस प्लान में आपको थोड़ा सा एक्स्ट्रा 4G डेटा भी मिल मिलता है। लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि इन प्लांट से आपको अनलिमिटेड 5G इंटरनेट मिल पाएगा।

मिलेगा कम रुपए में अनलिमिटेड 5G इंटरनेट

आप सबको बता दे कि अगर आपके इलाके में 5G नेटवर्क ठीक से काम करता है तो जिओ का यह नया प्लान आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। इसमें आपको काम रुपए में अनलिमिटेड 5G इंटरनेट इस्तेमाल करने की सुविधा भी मिलता है। बता दे कि आप इन प्लान को जिओ के वेबसाइट my Jio App स्टोर या किसी रिटेलर से खरीद सकते हैं या आप Google Pay, Phone Pay, या Paytm जैसे ऐप से भी रिचार्ज कर सकते हैं।

इसको भी पढ़े 

कितने दिन तक होती है AC की Life, कब इसको बदल देना चाहिए, क्या AC को सही टाइम पर नहीं बदलने से हो सकता है मृत्यु

Wi-Fi Speed हो जाएगा 4 गुना तेज बस राउटर को रख दे यहां पर, आपका इंटरनेट चलेगा ट्रेन के स्पीड में

WhatsApp यूजर्स की हो गई बल्ले बल्ले अब बिना इंटरनेट के कर सकेंगे ये काम सुनकर नाच उठोगे

Zomato से कस्टमर को फूड ऑर्डर करना इतना ज्यादा महंगा पड़ता है, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ बिल

Microsoft का बड़ा बयान शुक्रवार को सर्विसेस ठप होने की वजह से 85 लाख डिवाइस पर पड़ा असर

चीन पर मुकेश अंबानी ने किया देसी अटैक, सारे रिकॉर्ड तोड़ कर बने मुकेश अंबानी इस मामले में नंबर 1

अब Google बंद करने जा रहा है ये सर्विस, सुनते ही यूजर्स को लगेगा 440V का झटका जाने डिटेल में

अब WhatsApp बनने जा रहा है Instagram! बिना नंबर डालें कर सकेंगे बातचीत जाने डिटेल में

 

http://India

 

Please enable JavaScript in your browser to complete this form.
Name

 

 

Leave a Comment