दोस्तों आप सबको जानकारी के लिए बतादूं कि CES 2024 में यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो में कमल कमल का प्रोडक्ट लॉन्च होते ही रहता है। इसी तरह से इस शो में LG कंपनी ने अपना एक नया टीवी लॉन्च किया है। जो अपने आप में ही यह टीवी अनोखा है। वैसे तो दुनिया के सभी कंपनियां हर साल CES यानी कंज्यूमर इलेक्ट्रिक शो में अलग-अलग और कमल का प्रोडक्ट लॉन्च करते रहता है। लेकिन इस बार LG कंपनी ने कुछ खास प्रोडक्ट लॉन्च किया है। दोस्तों आप सबको बतादूं कि एलजी कंपनी ने कोई ट्रेडिशनल टीवी लॉन्च नहीं किया है। बल्कि एलजी कंपनी ने ट्रांसपेरेंट टीवी LG Singnature OLED T लॉन्च किया है। यानी एलजी ब्रांड ने ट्रांसपेरेंट टीवी को लांच किया है।
साथ ही आप सबको बतादूं कि Sumsung ने भी अपना एक ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले लॉन्च किया है। पर LG ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2024 में अपना M और G सीरीज को अपडेट करने के साथ-साथ पहला वायरलेस ट्रांसपेरेंट OLED TV लॉन्च किया है। इसके बाद आप सबको बतादूं कि यह LG TV 4000 रेजोल्यूशन और LG के वायरलेस ऑडियो वीडियो टेक्नोलॉजी के साथ आता है।
(1). आईए जानते हैं। इस LG TV में क्या खास है
दोस्तों आप सबको बतादूं कि इस यूनिट में एक नया कंट्रास्ट स्क्रीन दी गई है। जो एक बॉक्स में रोल हो जाता है। और आप इसे सिर्फ एक बटन से बाहर या अंदर कर सकते हैं। और यह LG TV OLED TV कंपनी के लेटेस्ट Alpha 11 AI प्रोसेसर के साथ आता है। जो कि पिछले जनरेशन के मुकाबले चार गुना ज्यादा बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है।
दोस्तों कंपनी के अनुसार माने तो इस एक्स्ट्रा पावर से 70% बेहतर ग्राफिक्स परफॉर्मेंस मिलती है। वही प्रोसेसिंग स्पीड 30% बेहतर होती है। और साथ ही आप सबको बतादु की OLED T मॉडल कंपनी के जीरो कनेक्ट बॉक्स के साथ आता है। जो पिछले साल M3 OLED के साथ इंट्रोड्यूस हुआ था। यह बॉक्स वीडियो और ऑडियो को वायरलेस तरीके से टीवी पर भेजता है।
(2). आईए जानते हैं। इस LG TV को कब तक खरीद सकते हैं।
दोस्तों आप सबको जानकारी के लिए बतादूं कि आप अपने सभी स्ट्रीमिंग डिवाइसेज और गेम कंसोल को इस बॉक्स से कनेक्ट करके टीवी पर देख सकते हो। और साथ में आप सबको बतादूं कि OLED T मॉडल में नीचे की तरफ स्पीकर दी गई है। और इसके साथ ही टीवी में बैकलाइट मिलती है। कंपनी के अनुसार कहना है कि यह टीवी कई ऑप्शन में आएगा। और यह टीवी किसी फीस टैग जैसा दिखता है।
इसके बाद आप सबको बतादूं कि CES 2024 कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो में सैमसंग ने भी अपना एक नया ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले लॉन्च किया है। लेकिन यह माइक्रो LED वर्जन है। हालांकि सैमसंग का ये टीवी लॉन्च होगा या नहीं इसके बारे में कोई अभी जानकारी सामने नहीं आया है। और LG ने भी अपने टीवी की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दिया है। लेकिन उन्होंने यह जरूर कहा है कि वे LG OLED TV को साल 2024 में बेचने की प्लानिंग कर रहे हैं।
(3). इसको भी पढ़े
1. Infinix ने लांच किया रंग बदलने वाला स्मार्टफोन और साथ हवा में चार्ज होने वाला
3. मात्र ₹6000 में iphone 15 जैसा फीचर्स वाला स्मार्टफोन हुआ लॉन्च 5000mah बैटरी के साथ
4. Amazon के ऊपर आ रहा है बंपर सेल 75% के डिस्काउंट पर
5. WhatsApp चलाने के लिए अब देने होंगे पैसे कंपनी कर दिया बड़ा ऐलान
6. One Plus ने लांच किया 5G स्मार्टफोन मात्र इतने रुपए में 5500mah बैटरी के साथ
7. Xiaomi ने लांच किया Redmi Note 13 का सीरीज मात्र इतनी हजार में 200MP कैमरा के साथ
8. POCO X6 स्मार्टफोन का सीरीज हुआ लॉन्च मात्र इतने हजार में