आप सबको जानकारी के लिए बता दे कि सोशल मीडिया पर आय दिन एक गाना काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। हम बात कर रहे हैं चाहत फतेह अली खान के गाने Bado Badi का। बता दे कि इस गाने को यूट्यूब के द्वारा यूट्यूब पर से रिमूव कर दिया गया है। इंस्टाग्राम Reel से लेकर यूट्यूब वीडियो सभी शॉर्ट वीडियो तक और सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म पर ये गाने कुछ दिनों से धूम मचा रहा है। बता दे की चाहत फतेह अली खान की आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए गए इस गाने के वीडियो पर लगभग 25 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज थे। हालांकि अब इस गाने को यूट्यूब के तरफ से रिमूव कर दिया गया है।
क्यों हटाया गया ‘Bado badi’ गाना।
एक रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि चाहत फतेह अली खान के गाने Bado Badi को कॉपीराइट की वजह से यूट्यूब पर से हमेशा के लिए हटा दिया गया है। बता दे कि यह गाना साल 1973 में आए मूवी बनारसी ठग के लिए नूरजहां ने गया था। और यह दोनों गाने के बोल समान थे यानी 1973 में जो गाना रिलीज हुआ था और चाहत फतेह अली खान का Bado Badi गाना दोनों लगभग एक समान था। जिसके कारण Bado Badi गाने के ऊपर कॉपीराइट स्ट्राइक आ गया और यही कारण है कि यूट्यूब में अपने प्लेटफार्म से इस गाने को हमेशा हमेशा के लिए डिलीट कर दिया।
रिपोर्ट्स के अनुसार माने तो ओरिजिनल कंपोजिशन के स्ट्राइक रखने वाले नूरजहां के टीम ने कॉपीराइट का क्लेम कर सकता है। इस गाने को चाहत फतेह अली के यूट्यूब चैनल पर अप्रैल 2024 को शेयर किया गया था और इस गाने को तमाम लोगों ने Reel में इस्तेमाल किया था। हालांकि अब इसका वीडियो यूट्यूब (चाहत फतेह अली खान) के चैनल पर नहीं है यानी यूट्यूब के द्वारा इस वीडियो को डिलीट कर दिया गया है।
क्या यूट्यूब इस तरह से हटता है किसी का वीडियो
शायद आपके मन में सवाल चल रहा होगा कि क्या यूट्यूब इस तरह से किसी भी व्यक्ति के वीडियो रिमूव कर देता है। आप सबको बता दे कि हां यूट्यूब किसी भी वीडियो को कॉपीराइट इशू होने पर उस वीडियो को हमेशा हमेशा के लिए रिमूव कर सकता है। यहां तक कि अगर आपने किसी की मर्जी के बिना उसके फोटो या उसके वीडियो क्लिप को अपने यूट्यूब वीडियो में इस्तेमाल किया है। और वह शख्स उस पर कॉपीराइट क्लेम करता है तो आपके वीडियो को यूट्यूब के द्वारा यूट्यूब के ऊपर से रिमूव कर दिया जाएगा।
आखिर कौन है चाहत फतेह अली खान
एलोन मस्क क्यों खुद को एलियन बता रहे हैं और जल्द ही वे इसका सबूत भी देने वाला है जाने डिटेल में
आपको जानकारी के लिए बता दे की शुरुआत में इस गाने में यानी Bado Badi Song में फीचर हुआ एक्ट्रेस वजदान राव को लोगों ने काफी ज्यादा ट्रोल किया था। बता दे कि इस गाने पर बातचीत करते हुए वजदान राव ने कहा था कि दुर्भाग्य से मैं इस गाने पर परफॉर्म किया है लोग मुझे ट्रोल कर रहे हैं। और सवाल उठा रहे हैं कि मैं इस गाने को क्यों किया है। इसके बाद वजदान राव जवाब दिया कि मेरे पास ईद पर कपड़े खरीदने के पैसे नहीं थे और यह काम चोरी करने से तो लाख गुना ज्यादा बेहतर है। लोगों के द्वारा ट्रोल करने पर वजदान राव ने उस लोगों को कुछ इस तरह से जवाब दिया।
बता दे की चाहत फतेह अली खान की बात करे तो बहुत से लोग इसके बारे में भी इंटरनेट पर आजकल सर्च कर रहे हैं। चाहत फतेह अली खान का असली नाम काशिफ राणा है और उसका जन्म मार्च 1965 में हुआ था उन्होंने कई दूसरे गाने भी गाए थे लेकिन Bado Badi गाने कल्चर का हिस्सा बनने की वजह से काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
इसको भी पढ़े
75 करोड़ का मोबाइल स्कैन, एक भारतीय युवक ने अमेरिका में किया जबरदस्त ठगी, इसके बाद कुछ ऐसा हुआ
गौतम अडानी का जोरदार कमबैक फिर उन्होंने ले लिया 100 अरब डॉलर क्लब में एंट्री और इतना बड़ा नेटवर्क
ये 4 करण से शेयर बाजार में सुनामी आ गया और निवेशकों को आया कोरोना काल का याद
सावधान! गरीब के लिए नहीं केवल अमीरों के लिए One Plus 12 का नया वेरिएंट होने जा रहा है जाने कीमत
मात्र 10 हजार से भी कम कीमत पर लॉन्च हुआ जबरदस्त स्मार्टफोन, 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी के साथ
मात्र 7 हजार से भी कम कीमत पर मोटोरोला ने लॉन्च किया नया स्मार्टफोन 50MP कैमरा के साथ जाने सब कुछ
क्या मुरादाबाद के रहने वाले सबीह खान बनेंगे Apple के अगले CEO, Tim Cook को कौन करेगा रिप्लेस
YouTube YouTube YouTube YouTube YouTube YouTube YouTube