आप सबको जानकारी के लिए बता दे की AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी धीरे-धीरे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बनता जा रहा है। आपको बता दे की कुछ वक्त पहले बहुत सारे लोग AI टेक्नोलॉजी से अनजान थे लेकिन अब सोशल मीडिया पर भी AI टेक्नोलॉजी का कब्जा धीरे-धीरे बढ़ रहा है। यहां तक सोशल मीडिया पर अब इनफ्लुएंसर की तादाद भी बढ़ रहा है।
बता दे की हाल ही में मिस वर्ल्ड की तरह ही Miss AI कंपटीशन का ऐलान किया गया है। यह दुनिया का पहला ब्यूटी कंपटीशन है जिसमें बेस्ट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI मॉडल और इनफ्लुएंसर को चुना जाएगा। यानी हम आसान भाषा में समझे तो ओपन AI कंपनी के तरफ से Miss AI कंपटीशन का ऐलान किया गया है और इस कंपटीशन में वही व्यक्ति भाग लेंगे जो AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ा होगा।
जीतने पर कितना मिलेगा इनाम
62 साल के व्यक्ति कोरोना का 217 टीके लगवाएं डॉक्टर ने चेक किया तो हो गया हैरान जाने डिटेल में
एक वेबसाइट के रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस कंपटीशन में $20000 यानी लगभग 16.7 लाख रुपया इनाम दिया जाएगा। यानी आसान भाषा में समझे तो Miss AI कंपटीशन में जो व्यक्ति अपना जीत हासिल करेगा उसको 16.7 लाख रुपया इनाम दिया जाएगा। बता दे कि इस कंपटीशन के लिए एंट्री 14 अप्रैल से शुरू भी हो गया है और बता दे की कोई भी ऐसा क्रिएटर है जो AI मॉडल को हैंडल करता है। यानी AI टेक्नोलॉजी से रिलेटेड जानकारी रखता है तो वह व्यक्ति इस कंपटीशन के लिए रजिस्टर कर सकते हैं। और इसके लिए कुछ नियम और शर्त भी रखा गया है।
बता दे कि जो भी व्यक्ति Miss AI कंपटीशन के लिए रजिस्टर करना चाहता है तो उससे पहले वह व्यक्ति एक सोशल मीडिया क्रिएटर होना चाहिए। और उसकी उम्र 18 साल होना चाहिए WAIC की डिटेल आधिकारिक वेबसाइट पर मौजूद इस इवेंट को महिला AI मॉडल और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर पर फोकस रखा गया है। यानी हम आसान भाषा में समझे तो इस कंपटीशन के लिए महिला और सोशल मीडिया की इनफ्लुएंसर्स को ज्यादा फोकस किया गया है यानी टारगेट किया गया है।
आप सबको जानकारी के लिए बता दे की Open AI का DALL-E Midjourney और Copilot Designer का कुछ पॉपुलर टूल है जिसका इस्तेमाल AI अवतार तैयार करने के लिए किया जाता है। WAIC की वेबसाइट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस कंपटीशन में हिस्सा लेने वाले AI क्रिएटर को तीन क्राइटेरिया पर जज किया गया जाएगा।
बहुत सारे AI इनफ्लुएंसर्स हैव पॉपुलर
मैं दिल्ली से कस्टम ऑफिसर बोल रहा हूं! इस तरह से साइबर क्रिमिनल्स ने 2.24 करोड़ का चूना लगाया
आपको जानकारी के लिए बता दे की AI अवतार की सुंदरता और संतुलन और कुछ सवालों का जवाब पर विजेता तय किया जाएगा। यानी Miss AI का विजेता उसे बनाया जाएगा जो AI टेक्नोलॉजी से रिलेटेड सवालों का जवाब देगा। इस कंपटीशन में यह भी ध्यान रखा जाएगा। कि किसी AI मॉडल को कितने लोग पसंद कर रहे हैं। अन्य सोशल मीडिया के ऊपर उनके फैंस की संख्या क्या है बता दे कि इस लिस्ट में Aitana Lopes शामिल है जिसके फॉलोअर्स की संख्या 3 लाख से भी ज्यादा है।
इसके बाद वही Emily Pellegrini के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या 2.81 लाख है और ऑनलाइन अवार्ड सेरेमनी की तारीख का ऐलान नहीं किया गया है। इस कंपटीशन में जीतने वाले व्यक्ति को $5000 यानी लगभग 4.1 लाख रुपया कैश दिया जाएगा। इसके अलावा दूसरे प्राइस मेंबरशिप प्रोग्राम प्रमोशन पैकेज और PR सपोर्ट के रूप में भी दिया जाएगा।
इसको भी पढ़े
चीन को लगेगा बड़ा झटका Apple ने भारत के लिए तैयार खास प्लान जाने डिटेल में
RBI ने जारी किया राम जी के फोटो वाला ₹500 रुपया का नया नोट जाने क्या है पूरा मामला
हम सब मरने वाले हैं अचानक इस भारतीय अरबपति ने क्यों ऐसा बोला, जाने डिटेल में
मार्क जकरबर्ग ने पेश किया Meta AI क्या अब खत्म हो जाएगा Chat GPT की बादशाहत
Google का बड़ा एक्शन अपने ऑफिस में प्रोटेस्ट करने वाले 28 लोगों को नौकरी से निकला
Tesla की बिक्री में आया भारी गिरावट, एलोन मस्क ने 15000 कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकाल
UPI Payment करते समय गलत जगह पर हो गया है ट्रांजैक्शन, तो जल्दी करें 3 काम, तुरंत वापस आएगा पैसा
WhatsApp कंपनी ने लॉन्च किया कमाल का फीचर्स, अब अलग-अलग दिखेगा चैट्स, जाने डिटेल में
SBI के साथ कर लो यह काम, आपको मिलेगा 60 हजार रुपया का महीना जाने डिटेल में
फेक Polic वाले ने एक महिला को वीडियो कॉल पर उतरवाए कपड़े, और 15 लाख रुपए ठगे जाने डिटेल में
Paytm में बड़ा बदलाव, सभी यूजर्स को करना पड़ेगा ये काम, नहीं तो जाने डिटेल में
₹500 के नोट को लेकर RBI ने जारी किया खतरनाक गाइडलाइन, आपके लिए जानना जरूरी है
हम सब मरने वाले हैं अचानक इस भारतीय अरबपति ने क्यों ऐसा बोला, जाने डिटेल में
भारत में सैटलाइट इंटरनेट लगाएगी एलोन मस्क अब बिना सिम कार्ड के चलेगा इंटरनेट और कॉलिंग
Jio और Airtel दे सकता है अपने कस्टमर को बड़ा झटका! काफी महंगा होने जा रहा है रिचार्ज प्लान