आप सबको जानकारी के लिए बता दे की वनप्लस कंपनी भारत में अपना One Plus 12 सीरीज का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसका नाम One Plus 12 Glacial White है। बता दे की वनप्लस कंपनी अपने One Plus 12 सीरीज को भारत के अंदर जनवरी में लॉन्च किया था। लेकिन अब कंपनी ने इस सीरीज का एक नया वेरिएंट है One Plus 12 Glacial White स्मार्टफोन को ग्लौसी फिनिश के साथ लॉन्च कर दिया है। और कंपनी ने इस फोन के ऊपर डिस्काउंट का भी ऐलान कर दिया है आइए इसके बारे में डिटेल से जानने का प्रयास करते हैं।
इस फोन के ऊपर बैंक ऑफर्स के तहत मिल रहा है 3 हजार का कैशबैक
आप सबको जानकारी के लिए बता दे की वनप्लस कंपनी ने अपने इस फोन के ऊपर टोटल ₹3000 का इंस्टेंट डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है। जो चुनिंदा बैंक पार्टनर के साथ मिलेगा 20 जून से पहले खरीदने वाले सभी यूजर्स को इस फोन के ऊपर ₹2000 का कूपन कोड भी मिलेगा। कंपनी इसके साथ है ₹12000 का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है इसके अलावा कंपनी अपने इस स्मार्टफोन पर 12 महीने का No-Cost EMI का फायदा दे रहा है।
One Plus 12 सीरीज के फीचर्स
आप सबको जानकारी के लिए बता दे की कंपनी ने अपने One Plus 12 सीरीज में ProXDR डिस्प्ले इस्तेमाल किया है जो की 4500 नीड्स की पिक ब्राइटनेस के साथ आता है। बता दे कि इस फोन में चौथी जेनरेशन का Hasselblad कैमरा सेटअप किया गया है। और बता दे कि इस फोन में पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस का भी इस्तेमाल किया गया है। और साथ ही स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए इस फोन में Corning Gorilla Victus 2 का इस्तेमाल किया गया है।
One Plus 12 का प्रोसीजर
आप सबको जानकारी के लिए बता दे की One Plus 12 डिवाइस में प्रोसेसर के तौर पर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और इसके साथ ही Adreno 750 GPU और Dual Cryo- Velocity VC Cooling का इस्तेमाल किया गया है। Glacial White एडिशनल में 12GB LPDDR5X RAM और 256 UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा। और बता दे कि यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड Oxygen 14 पर काम करता है।
One Plus 12 का कैमरा सेटअप
इसके बाद आप सबको जानकारी के लिए बता दे की One Plus 12 डिवाइस में 50MP Sony LY808 ट्रिपल रियल कैमरा सेटअप किया गया है। जो की ऑप्टिक्स इमेज स्टेबलाइजेशन के साथ आता है और सेकेंडरी कैमरा 64MP OmniVision OV64B पेरिस्कोप तेल फोटो है। जिसमें 3X ऑप्टिकल जूम मिलता है और वहीं तीसरा कैमरा 48MP का Sony IMX581 सेंसर क्या है और साथ ही इसमें सेल्फी कैमरा इस्तेमाल किया गया है।
One Plus 12 स्मार्टफोन में 5400mAh और 2700mAh डबल सेल का बैटरी इस्तेमाल किया गया है और साथ ही इसमें 100W का SuperVOOC चार्जर इस्तेमाल किया गया है और फिर इसमें 50W का AirVOOC वायरलेस चार्जर भी इस्तेमाल किया गया है। इस फोन में इनडिस्पले फिंगरप्रिंट स्कैनर इस्तेमाल किया गया है।
इसको भी पढ़े
Vivo से लेकर Xiaomi तक लॉन्च करने जा रहा है इस महीने नया स्मार्टफोन, ये रहा पूरा लिस्ट
ये 4 करण से शेयर बाजार में सुनामी आ गया और निवेशकों को आया कोरोना काल का याद
Vivo S19 सीरीज हुआ लॉन्च 50MP सेल्फी कैमरा और जबरदस्त फीचर्स के साथ जाने क्या है कीमत
Vivo S19 सीरीज हुआ लॉन्च 50MP सेल्फी कैमरा और जबरदस्त फीचर्स के साथ जाने क्या है कीमत
Google का एक फीचर्स लॉन्च हो जाने के बाद पूरे दुनिया भर के वेबसाइट के लिए बन रहा है तबाही का कारण
ATM कार्ड बदलने की कोशिश और साइबर ठगी का हुआ शिकार कभी ना करें ऐसी गलती जाने पूरा मामला
ATM कार्ड बदलने की कोशिश और साइबर ठगी का हुआ शिकार कभी ना करें ऐसी गलती जाने पूरा मामला